ETV Bharat / state

Road Accident in Ramgarh: ट्रक ने गैस टैंकर को मारी टक्कर, आग में झुलसा ड्राइवर

रांची-पटना नेशनल हाइवे 33 पटेल चौक पर नींबू लदे ट्रक में आग लग गई. Road accident in Ramgarh में ट्रक ड्राइवर झुलस गया. पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को किसी तरह निकाला गया. दमकल गाड़ियों की मदद से 2 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक ट्रक के आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर खाक हो गया.

road accident in ramgarh
ट्रक में आग
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 9:23 AM IST

Updated : Dec 7, 2021, 3:15 PM IST

रामगढ़: रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे नींबू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर गैस टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. खलासी ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के बरही में 2 ट्रकों की टक्कर के बाद 4 गाड़ियों में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लेकिन तब तक ड्राइवर का पैर आग की चपेट में आ गया था. पुलिस ने आनन-फानन में ड्राइवर को सदर अस्पताल भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. ट्रक में आग लगने के कारण रांची-पटना नेशनल हाइवे पर आवागमन लगभग 1 घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दूर से ही आग की लपटें दिख रही थी.

देखें पूरी रिपोर्ट


काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नींबू लदा ट्रक चुट्टूपालू घाटी उत्तर निर्माणाधीन पटेल चौक पर अनियंत्रित खो गया और गैस टैंकर में टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया और पर काबू करने की कोशिश की गई.

उन्होंने ये भी बताया कि ट्रक में फंसे चालक को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लोगों ने बताया कि ट्रक में लगी आग तेजी से बढ़ रही थी. किसी तरह लोगों ने पुलिस की मदद से ड्राइवर को ट्रक से निकाला लेकिन तब तक उसका पैर झुलस गया था.

रामगढ़: रांची से हजारीबाग की ओर जा रहे नींबू लदे ट्रक ने अनियंत्रित होकर गैस टैंकर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में ट्रक का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर केबिन में फंस गया. खलासी ने ट्रक से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई. दुर्घटना के बाद ट्रक में आग लग गई.

इसे भी पढ़ें: हजारीबाग के बरही में 2 ट्रकों की टक्कर के बाद 4 गाड़ियों में लगी आग, घंटों मशक्कत के बाद पाया गया काबू

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से ट्रक में फंसे ड्राइवर को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. लेकिन तब तक ड्राइवर का पैर आग की चपेट में आ गया था. पुलिस ने आनन-फानन में ड्राइवर को सदर अस्पताल भेजा. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया. ट्रक में आग लगने के कारण रांची-पटना नेशनल हाइवे पर आवागमन लगभग 1 घंटे तक पूरी तरह बाधित रहा. आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि दूर से ही आग की लपटें दिख रही थी.

देखें पूरी रिपोर्ट


काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नींबू लदा ट्रक चुट्टूपालू घाटी उत्तर निर्माणाधीन पटेल चौक पर अनियंत्रित खो गया और गैस टैंकर में टक्कर मार दी. जिसके बाद ट्रक में आग लग गई. रामगढ़ थाना प्रभारी रोहित कुमार महतो ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर बुलाया गया और पर काबू करने की कोशिश की गई.

उन्होंने ये भी बताया कि ट्रक में फंसे चालक को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. लोगों ने बताया कि ट्रक में लगी आग तेजी से बढ़ रही थी. किसी तरह लोगों ने पुलिस की मदद से ड्राइवर को ट्रक से निकाला लेकिन तब तक उसका पैर झुलस गया था.

Last Updated : Dec 7, 2021, 3:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.