रामगढ़: आजादी के 75वें साल (Azadi ka Amrit Mahotsav) पर केंद्र सरकार हर घर तिरंगा अभियान चला रही है. इसी के तहत जिले में 500 फीट के भव्य तिरंगे के साथ शहर में एक यात्रा निकाली गई, जिसमें स्कूली बच्चे, महिला, पुरूष और कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए. रामनवमी मैदान से लेकर भुरकुंडा थाना मैदान तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. पूरे यात्रा के दौरान एकता, भाईचारा और देश भक्ति का संदेश दिया गया. इस तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) को लेकर लोगों में गजब का उत्साह दिखा.
ये भी पढ़ें:- हर घर लहराएगा तिरंगा, सखी मंडल की महिलाएं तैयार कर रही हैं 10 लाख तिरंगा
500 फीट का तिरंगा: G-16 ग्रुप का 500 फीट का तिरंगा बनाने में विशेष योगदान रहा. बता दें कि प्रधानमंत्री के द्वारा हर घर तिरंगा (Har Ghar Tiranga) फहराने का आह्वान किया गया है. जिसको लेकर रामगढ़ जिले के भुरकुंडा कोयलांचल में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने तिरंगा यात्रा का पुरजोर समर्थन दिया. वही तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने कहा कि तिरंगा हाथों में जैसे आता है देश भक्ति का जज्बा और जुनून पैदा होता है. तिरंगा भारत का मान है, सम्मान है और स्वाभिमान है. तिरंगे का सम्मान करना हर भारतवासी का परम कर्तव्य है.