ETV Bharat / state

रामगढ़ में इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा

रामगढ़ के चितरपुर में एक तालाब में डूबने से इंजीनियरिंग के तीन छात्रों की मौत हो गई. नहाने के दौरान यह हादसा हुआ. घटना रजरप्पा थाना क्षेत्र की है.

three students died in ramgarh
three students died in ramgarh
author img

By

Published : May 8, 2022, 11:50 AM IST

Updated : May 8, 2022, 2:16 PM IST

रामगढ़ः जिले के मुरबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मुरबंदा तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कॉलेज के तीनों छात्र बाहर रूम लेकर रहते थे. तीनों छात्र तालाब में नहाने के लिए गये थी इसी दौरान एक छात्र नहाने के दौरान तालाब की गहराई वाले हिस्से में चला गया जिसके कारण वह डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरे छात्र ने उसे बचाने के लिए जैसे ही उसे पकड़ा वैसे भी वह डूबने लगा इसके बाद आसपास नहा रहे स्थानीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया. तब तक तीसरा छात्र उन दोनों को बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते हैं वह भी डूबने लगा.

इधर सड़क पर चिल्लाने और हल्ला की आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे चित्रगुप्त महतो नामक समाजसेवी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से उतर कर बिना सोचे समझे तालाब में उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन जैसे ही वे उन छात्रों के पास पहुंचे तो देखा कि वहां काफी गहरा पानी है, तालाब के किनारे आकर अन्य लोगों की मदद से डूबे हुए तीनों छात्रों को निकालने का प्रयास किया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों छात्रों को पानी से निकाला गया और आनन-फानन में टेंपो से रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया.

रामगढ़ में तीन छात्रों की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच मातम का माहौल है. घटना की जानकारी के बाद मुरबंदा तालाब में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई कि आखिर यह पूरी वारदात कैसे हुई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर राजेस्वर ने बताया कि तीनों छात्र ब्रॉड डेड अस्पताल आये थे. तीनों छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा.

रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार में कहा कि जानकारी मिली कि इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूब गए हैं. जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पहुंचे और स्थनीय लोगों की मदद से तीनों को निकाल कर अस्पताल ले गए और nh 23 पर लगे जाम को हटवाया गया. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

रामगढ़ः जिले के मुरबंदा स्थित रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मुरबंदा तालाब में डूबने से उनकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार कॉलेज के तीनों छात्र बाहर रूम लेकर रहते थे. तीनों छात्र तालाब में नहाने के लिए गये थी इसी दौरान एक छात्र नहाने के दौरान तालाब की गहराई वाले हिस्से में चला गया जिसके कारण वह डूबने लगा. उसे डूबता देख दूसरे छात्र ने उसे बचाने के लिए जैसे ही उसे पकड़ा वैसे भी वह डूबने लगा इसके बाद आसपास नहा रहे स्थानीय लोगों ने चिल्लाना शुरू किया. तब तक तीसरा छात्र उन दोनों को बचाने के लिए गहरे पानी में चला गया और देखते ही देखते हैं वह भी डूबने लगा.

इधर सड़क पर चिल्लाने और हल्ला की आवाज सुनकर सड़क से गुजर रहे चित्रगुप्त महतो नामक समाजसेवी व्यक्ति ने अपनी गाड़ी से उतर कर बिना सोचे समझे तालाब में उन्हें बचाने के लिए कूद पड़े, लेकिन जैसे ही वे उन छात्रों के पास पहुंचे तो देखा कि वहां काफी गहरा पानी है, तालाब के किनारे आकर अन्य लोगों की मदद से डूबे हुए तीनों छात्रों को निकालने का प्रयास किया करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद तीनों छात्रों को पानी से निकाला गया और आनन-फानन में टेंपो से रामगढ़ सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने तीनों छात्रों को मृत घोषित कर दिया.

रामगढ़ में तीन छात्रों की मौत

घटना की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के छात्र छात्राओं के बीच मातम का माहौल है. घटना की जानकारी के बाद मुरबंदा तालाब में हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई कि आखिर यह पूरी वारदात कैसे हुई है. सदर अस्पताल के डॉक्टर राजेस्वर ने बताया कि तीनों छात्र ब्रॉड डेड अस्पताल आये थे. तीनों छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जायेगा.

रजरप्पा थाना प्रभारी विपिन कुमार में कहा कि जानकारी मिली कि इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र तालाब में डूब गए हैं. जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पहुंचे और स्थनीय लोगों की मदद से तीनों को निकाल कर अस्पताल ले गए और nh 23 पर लगे जाम को हटवाया गया. अस्पताल लाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Last Updated : May 8, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.