रामगढ़: सेना बहाली कराने के नाम पर ठगी करने वाले तीन दलालों को जिला पुलिस ने धर दबोचा है. इन लोगों ने नौकरी दिलाने के नाम बहाल होने आए युवकों से पैसे की डिमांड की थी.
पंजाब रेजीमेंट सेंटर में इन दिनों बहाली की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन सेना में बहाली के नाम पर दो प्रतिभागियों से सेना में नौकरी दिलाने के लिए दलाल सक्रिय हो गए थे. जिसे आरबी इंटेलिजेंस और रामगढ़ पुलिस की मदद से धर दबोचा गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो युवक पंजाब के हैं और एक रामगढ़ का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-नक्सली हमले के बाद लोहरदगा से सटे सभी जिलों की सीमाएं सील, रवींद्र का दस्ता बन रहा चुनौती
रामगढ़ छावनी के पंजाब रेजिमेंटल सेंटर में जवानों की बहाली चल रही है. बहाली को लेकर दुसरे राज्यों से बड़ी संख्या में युवक रामगढ़ पहुंचे हैं और इस दौरान बहाली प्रक्रिया में किसी भी तरह की कोई त्रुटि ना हो इसके लिए मिलिट्री इंटेलिजेंस सक्रिय रहता है. इसी सक्रिय मिलिट्री इंटेलिजेंस और रामगढ़ पुलिस ने सेना में बहाली के नाम पर पैसे वसूलने वाले तीन दलालों को धर दबोचा है. तीन में से दो पंजाब के रहने वाले हैं जबकि एक रामगढ़ जिले का रहने वाला है.
जांच में जुटी पुलिस
मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मिलिट्री इंटेलिजेंस और रामगढ़ पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ दलाल किस्म के लोग बहाली में युवकों से नौकरी दिलाने के नाम पर उन्हें बहला फुसला रहे हैं, जिसके बाद मिलिट्री इंटेलिजेंस और रामगढ़ पुलिस ने देव कृष्णा गेस्ट हाउस के पास से इन तीनों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक के पास से एक कार भी बरामद की गई है. पूरे मामले की अभी जांच चल रही है.