रामगढ़: समहरणालय जंहा जिला स्तर के अधिकारी बैठते हैं, वहां से करीब 200 मीटर दूर एनएच 23 पर चोरों का दुस्साहस देखने को मिला. ठीक कोर्ट और समाहरणालय जाने वाली सड़क के सामने की बिल्डिंग में एचडीएफसी बैंक का एटीएम था. इस पूरे एटीएम को काटकर चोर अपने साथ उठा ले गए. सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरे वारदात की जानकारी एचडीएफसी बैंक के प्रबंधन को 6 दिनों के बाद हुई, जिसके बाद रामगढ़ थाना में एटीएम चोरी को लेकर मामला दर्ज कराया गया है.
ये भी पढ़ें: Woman Thief Arrested in Lohardaga: अपने ही बुने जाल में फंस गई रूप की रानी, सीसीटीवी ने पकड़वाया
दर्ज एफआईआर में एटीएम केयरटेकर अयोध्या साहू ने लिखा कि अज्ञात चोरों ने एटीएम (जिसकी संख्या ID NO.P3FNHJ43) के अंदर 16,11,300 रुपए की चोरी कर ली है. इसके साथ एटीएम में सुरक्षित 3,00,300 कैश एटीएम के साथ में ले गए और इस दौरान उन्होंने सुरक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी क्रश कर दिया है. चोरों ने वारदात से पहले बिजली आपूर्ति को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था.
हालांकि, पुलिस ने 6 दिनों के बाद एटीएम सहित नगद चोरी को लेकर रामगढ़ थाना में मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन की बात कह रही है, लेकिन पुलिस अब तक इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई है. इस पूरे मामले में अभी पुलिस या बैंक प्रबंधन कुछ भी बोलने से कतरा रहे हैं.
चोरों का दुस्साहस: इस चोरी के बाद स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है, वहां से महज 200 मीटर की दूरी पर जिले का पूरा महकमा बैठकर अपराध नियंत्रण और विकास की रणनीति तैयार करता है. वहां बड़ी घटना को अंजाम देना चोरों का दुस्साहस और पुलिस प्रशासन की नाकामी दिखा रहा है. चोरों की करतूत सीसीटीवी फुटेज में कैद है. फुटेज देखने से स्पष्ट लग रहा है कि उनके अंदर जिला पुलिस प्रशासन का कोई डर नहीं है, जिसके कारण आराम से चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं.