रामगढ़: जिले के मायल रेलवे स्टेशन में खड़ी तेल टैंकर वाली मालगाड़ी पर चढ़कर एक छात्र सेल्फी ले रहा था. इस दौरान वह हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय सत्यम अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए स्टेशन गया था. ट्रैक पर तेल टैंकर वाली एक मालगाड़ी खड़ी थी. सभी दोस्तों ने तेल टैंकर के ऊपर चढ़कर सेल्फी लेने का फैसला किया. सबसे पहले सत्यम टैंकर पर चढ़ा और सेल्फी लेने के लिए जैसे ही उसने हाथ ऊपर किया वैसे ही वह हाई वोल्टेज बिजली की तार के चपेट में आ गया, देखते ही देखते उसके शरीर में आग लग गई और वह रेलवे ट्रैक पर गिर गया. घटना के बाद स्टेशन में अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
इसे भी पढ़ें: ट्रक चालक ने लोहरदगा में की आत्महत्या, रामगढ़ का रहने वाला है ड्राइवर
घटना के बाद हुई जोरदार आवाज
घटना के बाद जोरदार आवाज हुई, जिसे सुनते ही स्टेशन में तैनात आरपीएफ के जवान वहां पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सत्यम मायल स्टेशन के पास स्थित चितरपुर सोनार मुहल्ला के संतोष वर्मा का बेटा है. सत्यम रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में नौवीं कक्षा का छात्र है. घटना की जानकारी आरपीएफ और स्टेशन प्रबंधन ने रांची रेलवे के वरीय अधिकारियों को दी. सत्यम के माता-पिता और परिजन भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.