रामगढ़: जिले के पतरातू में पुलिस पर गोलीकांड के बाद अब रामगढ़ पुलिस भी संगठित अपराध के प्रति सख्त कार्रवाई करने के मूड में है. इसको लेकर रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने जिले के सभी थाना प्रभारी के साथ बैठक कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिया है.
ये भी पढ़ें-Firing On Police Case: पतरातू में पुलिस पर फायरिंग करने वाला शार्प शूटर गिरफ्तार, चार पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस बरामद
पांडे, अमन साहू गैंग और श्रीवास्तव गैंग पर कसें नकेलः एसपी पीयूष पांडेय ने संगठित अपराध प्रभावित क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को पांडेय गैंग, अपराधी अमन साहू गैंग और श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों की धर-पकड़ को लेकर लगातार छापेमारी करने का निर्देश दिया है. पुलिस पदाधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए शत प्रतिशत अनुपालन करने की बात कही है और पुलिस पदाधिकारियों को अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया है.
एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को दिए ये निर्देश
- संगठित अपराध और अपराधियों के प्रति शून्य सहनशीलता नीति पर करें काम.
- पांडे गिरोह, अपराधी अमन साहू गैंग और श्रीवास्तव गिरोह के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार करें छापेमारी.
- संगठित अपराध से संबंधित लंबित मामलों की बराबर समीक्षा करें और उसका समय पर निस्तारण करें.
- संगठित आपराधिक गिरोहों के अपराधियों की जमानत रद्द करने की अनुशंसा करें.
- संगठित आपराधिक गिरोहों के फरार अपराधियों के विरुद्ध इनाम का प्रस्ताव भेजें.
- त्वरित सुनवाई के लिए मामलों का चयन करें और उसकी सुनवाई की निरंतर निगरानी करें.
- जेल में समय-समय पर छापेमारी करें और जेल के अंदर अपराधियों द्वारा मोबाइल के उपयोग का सत्यापन करें.
- संगठित गिरोहों के अपराधियों के विरुद्ध सीसीए की कार्रवाई और डोजियर निगरानी कार्रवाई शुरू कराने के लिए काम शुरू करें और जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजें.
- संगठित गिरोहों के अपराधियों की चल और चल संपत्ति को कुर्क करने के लिए काम शुरू करें.