रामगढ़ः पतरातू डैम परिसर में लगातार पर्यटक प्लास्टिक को फेंक कर चले जाते हैं. जिससे डैम में गंदगी के साथ ही पानी भी दूषित हो रहा है. जिसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी आनंद कुमार ने आदेश जारी किया है कि डैम परिसर में सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. उन्होंने आदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इसके तहत पतरातू डैम को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने की तैयारी है. इसके साथ ही डैम परिसर के आसपास के सभी सार्वजनिक स्थान, पिकनिक स्पॉट, अन्य जगहों पर सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगा दिया गया है. इसमें पानी के बोतल, प्लास्टिक से बने कप, ग्लास, प्लेट, थाली आदि शामिल हैं. प्लास्टिक की जगह अब बायोडिग्रेडेबल समानों का प्रयोग किया जाएगा, जिसमें पत्तों से बने दोने, पत्तल, पक्की मिट्टी के बर्तन, कागज के थैले आदि सामग्री ही मान्य होगी. आसपास के दुकानदारों को भी बायोडिग्रेडेबल सामग्री का उपयोग करने का निर्देश दिया गया है. यही नहीं, डैम परिसर में बोटिंग के दौरान पॉलीथीन, थर्मोकोल, प्लास्टिक की बोतलें सहित अन्य कचरा फेंकना अपराध माना जाएगा.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग: नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी सफलता, ब्राउन शुगर और अफीम किया जब्त
अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार ने कहा कि पतरातू डैम परिसर क्षेत्र को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया है. पतरातू डैम का पानी पीने के भी काम में आता है, इसलिए विशेषकर इस परिसर क्षेत्र में प्लास्टिक के किसी भी प्रकार के समान का प्रयोग नहीं किया जाएगा. इसके अलावा आसपास के तमाम ठेलों और होटलों के संचालक को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह बायोडिग्रेडेबल सामानों का प्रयोग करें.