रामगढ़: रामगढ़ के नए उपायुक्त संदीप सिंह ने निवर्तमान उपायुक्त राजेश्वरी बी से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की सभी योजनाओं को हर ग्रामीण तक पहुंचाना हमारा पहला काम होगा.
साथ ही साथ उन्होंने शिक्षा स्वास्थ रोजगार के साथ-साथ रामगढ़ जिले में चल रही विकास योजनाओं को समय पर पुरा करवाने की बात कही. रामगढ़ जिले में डीएमएफटी फंड है और रामगढ़ जिले के सभी लोगों के घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाना उनका लक्ष्य होगा.
रामगढ़ औद्योगिक व पर्यटन के क्षेत्र में काफी समृद्ध है और पर्यटन के दृष्टिकोण से पतरातू और रजरप्पा में सेकंड फेस के काम को जल्द ही पूरा कराया जाएगा.
रामगढ़ के नए उपायुक्त संदीप सिंह ने अपनी पहली प्राथमिकता में डीएमएफटी, पेयजल, स्वास्थ्य और कौशल विकास के साथ-साथ शिक्षा को बताते हुए कहा कि जिले के शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्र में सभी जगहों पर सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिले इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा.