रामगढ़: जिला के लिए सोमवार का दिन दुर्घटना को लेकर काला दिन साबित हुआ. अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अलग-अलग दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- सड़क दुर्घटनाओं में मौत से काली सड़कें हो रही लाल, एक महीने में दस लोगों की गई जान
पहली घटना रामगढ़ जिला के कुज्जू थाना क्षेत्र के ओरला के पास हुई है. जिसमें बाइक सवार दो युवक अज्ञात गाड़ी की चपेट में आ गए और दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं दूसरी घटना भी कुज्जू थाना के बोंगाबर सड़क पर हुई जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया. वहीं तीसरी और भीषण दुर्घटना बरकाकाना थाना क्षेत्र के बरकाकाना रेलवे अस्पताल के पास हुई है.
कार और ट्रक जोरदार टक्कर हुई, जिसमें वैगन आर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसमें कार का चालक और आगे सीट पर बैठे एक युवक की मौके पर मौत हो गई और पीछे बैठे तीन महिलाएं और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. आनन-फानन में स्थानीय लोगों और पुलिस के द्वारा कार में बुरी तरह फंसे एक व्यक्ति को घंटों मशक्कत के बाद निकाला गया.
लेकिन कार में ही व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई थी और सामने बैठा युवक बुरी तरह घायल हो गया था. अस्पताल ले जाने के दौरान उस युवक की भी मौत हो गई. इधर रामगढ़ की ओर से पतरातू जा रही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद भी दुर्घटना स्थल पर रुककर मानवता का परिचय दिया. उन्होंने घायलों को अस्पताल भिजवाने में मदद की और उनका बेहतर इलाज हो इसके लिए फोन पर डॉक्टरों को निर्देश भी दिया और बरकाकाना ओपी पुलिस के द्वारा खुद घायलों को लेकर एंबुलेंस में पहुंचाने और घायलों की मदद करता देख उन्हें सराहा भी.
कुज्जू थाना इलाके में बाइक दुर्घटना में शिवा टूडू व दिलचंद माझी मांडू थाना क्षेत्र के काशीखाप गांव के रहने वाले दोनों युवक की मौत हो गई. वहीं बरकाकाना थाना क्षेत्र में दर्दनाक कार दुर्घटना में आरके सिंह पतरातू और पवन कुमार चिकोर भदानीनगर निवासी की मौत हो गई है.