रामगढ़: मौत की घाटी के रूप में प्रसिद्ध रांची-पटना फोरलेन के चुटूपालू घाटी में रविवार की शाम भीषण हादसा हुआ. जिसमें 18 चक्का ट्रक के परखच्चे उड़ गए.वहीं, ट्रक का खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि ड्राइवर को भी चोटे आई हैं.
जानकारी के अनुसार टाटा जमशेदपुर से बेगूसराय जा रहा छड़ लदा ट्रक अनियंत्रित होकर रांची से रामगढ़ की ओर चुटूपालू घाटी में सड़क किनारे पलट गया. वहीं, दुर्घटना में ट्रक के परखच्चे उड़ गए. साथ ही ट्रक का खलासी कृष्ण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि खलासी का एक हाथ पूरी तरह से जख्मी हो गया है. वहीं, सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. जबकि चालक आकाश कुमार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- धनबादः मुंबई से लौटे मां बेटे की दूसरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव, कोविड-19 अस्पताल में चल रहा इलाज
बता दें कि ट्रक पर टाटा जमशेदपुर से लोहा का छड़ लादा गया था, जिसे बेगूसराय जाना था. घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना की पीसीआर टीम वहां पहुंच गई और घायलों को एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल पहुंचाया गया.