रामगढ़: रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. रामगढ़ पुलिस लाइन में पुलिस के नेतृत्व में हिंसा से निपटने के लिए मॉक ड्रिल किया गया. इस दौरान पुलिस के जवानों ने लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले छोड़े. साथ ही पानी की बौछार को लेकर अभ्यास किया. रामगढ़ पुलिस लाइन में लाइव मॉक ड्रिल कर जनता को संदेश दिया. पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है.
रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह तैयार: रामनवमी पर्व के दौरान समाज को बांटने व हिंसा व सोशल मीडिया में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली ताकतों से निपटने के लिए पुलिस ने जमकर पसीने बहाए. मॉक ड्रिल के दौरान काल्पनिक स्थिति पैदा कर उससे निपटने का अभ्यास किया. इस दौरान ऐसा लग रहा था कि मानो पूरा क्षेत्र हुडदंगियों के कब्जे में है और पुलिस इससे निपटने की कोशिश कर रही है. उपद्रवियों से निपटने, भीड़ को नियंत्रित करने, असामाजिक तत्त्वों पर नकेल कसने और दंगाइयों पर कंट्रोल करने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया. मॉक ड्रिल में दिखा कि पुलिस कितनी एक्टिव है.
उपद्रवी की भूमिका में भी थे पुलिस: पुलिस के पास हर तरह के संसाधन मौजूद उपद्रवी और दंगाई को सबक सिखाने के लिए. रामगढ़ एसडीपीओ किशोर रजक ने बताया कि उपद्रवी की भूमिका में भी पुलिस ही थी. उस पर कार्रवाई करने वाले भी पुलिसकर्मी ही थे. उपद्रवियों पर पत्थरबाजी से लेकर उनपर आंसू गैस के गोले छोड़े गए. हवाई फायरिंग की गई. साथ ही पानी की बौछार, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी भी की गई. कार्रवाई ने यह बता दिया कि पुलिस हर परिस्थिति से निपटने में सक्षम है.