रामगढ़: स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराने के लिए रविवार सुबह से ही रामगढ़ पुलिस सड़क पर उतर आई है. लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दे रही है. यदि कोई जरूरी होने पर घर से बाहर निकल रहा है तो भी ई-पास लेकर ही निकलने की हिदायत भी दी जा रही है. कई जगहों का जायजा ईटीवी भारत की टीम ने लिया है.
ये भी पढ़ें- आज से बिना ई-पास के बाहर निकलना मुश्किल, जमशेदपुर में बनाए गए हैं कुल 33 चेक पोस्ट
रामगढ़ पुलिस सुबह से ही स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह जो कि 27 तक लागू है का कड़ाई से अनुपालन कराने के लिए सड़क पर है. हालांकि अभी लोगों को केवल ई-पास लेकर निकलने की हिदायत दी जा रही है और उन्हें वापस घर भेज दिया जा रहा है. इसके साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है ताकि लोग यदि घर से बाहर निकले तो बिना पास के और बिना काम के घर से बाहर नहीं निकले. सोमवार से पुलिस की ओर से फाइन और वाहनों को जब्त करने की प्रक्रिया की जाएगी ताकि लोग बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले और यदि घर से बाहर निकलना है तो ई-पास लेकर ही घर से बाहर निकलें.