रामगढ़: सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर फर्श पर प्रसव की खबर चलने के बाद रामगढ़ विधायक पूरे मामले की जानकारी के लिए सदर अस्पताल पहुंचीं. सिविल सर्जन के साथ पूरे अस्पताल का निरीक्षण किया और महिला से भी मिलकर पूरे मामले की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें: सदर अस्पताल में संवेदनहीनता! फर्श पर महिला का प्रसव, सीएस ने कहा- मामले की जांच होगी
रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने दी चेतावनी: फर्श पर प्रसव मामले को लेकर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने भी सिविल सर्जन को पूरे मामले पर जांच करने और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसका ख्याल रखने का निर्देश दिया है. वहीं दूसरी ओर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कई खामियां पाई. फर्श पर प्रसव करने वाली महिला से भी विधायक ने पूरे मामले की जानकारी ली और सिविल सर्जन को पूरे घटनाक्रम में दोषियों पर कार्रवाई करने को कहा.
रामगढ़ विधायक सुनीता ने क्या कहा: रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी ने कहा कि मामले की जानकारी मिली इसके बाद सदर अस्पताल की चिकित्सा व्यवस्था को देखने के लिए आए हैं. काफी कमियां पाई गईं हैं. सिविल सर्जन को सभी कमियों को दूर करने का निर्देश दिया गया है. विधायक ने कहा कि फर्श पर प्रसव मामले को लेकर जो भी दोषी हैं उन पर करवाई भी होगी.
सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी ने क्या कहा: रामगढ़ सिविल सर्जन डॉ. महालक्ष्मी ने बताया कि कल (शुक्रवार) की घटना (फर्श पर प्रसव) को लेकर गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है. कहा कि मामले में जांच की जा रही है कि आखिर महिला अल्ट्रासाउंड रूम तक कैसे पहुंची? कल की पूरी सीसीटीवी वीडियो को खंगाल जा रहा है. डॉक्टर के साथ-साथ सभी संबंधित चिकित्सा कर्मियों से पूछताछ की जा रही है. बताया कि पूरे मामले को लेकर मीटिंग भी बुलाई गई है. उपाधीक्षक इस मीटिंग में नहीं पहुंचे हैं. इस पूरे मामले में जो भी दोषी होगा उन पर कार्रवाई की बात कही.