रामगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 को लेकर रविवार को रामगढ़ की निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त माधवी मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस वार्ता हुई. इस दौरान रामगढ़ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सह उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा ने बताया कि शनिवार शाम राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. इसी के साथ पूरे राज्य में नगर परिषद क्षेत्रों एवं छावनी क्षेत्रों को छोड़कर आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है.
ये भी पढ़ें-गिरिडीह: 13 प्रखंडों में चार चरण में होगा मतदान, 15 लाख मतदाता करेंगे 5296 पंचायत प्रतिनिधियों का चयन
निर्वाचन पदाधिकारी माधवी मिश्रा ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन चार चरणों में होगा, जिसमें रामगढ़ जिले में प्रथम, तृतीय एवं चतुर्थ चरण में मतदान होगा. प्रथम चरण में 14 मई को दुलमी, चितरपुर एवं गोला, तीसरे चरण में 24 मई को पतरातू एवं रामगढ़ तथा चौथे चरण में 27 मई को मांडू प्रखंड में मतदान होगा. प्रथम चरण की मतगणना 17 मई एवं तृतीय एवं चतुर्थ चरण की मतगणना 31 मई को संपन्न होगी. वर्तमान में आपदा प्रबंधन प्राधिकार के दिशानिर्देशों के अनुसार पूरे जिले में धारा 144 लागू है. चुनाव के मद्देनजर इसे और भी विस्तृत रूप से अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जारी किया जाएगा. शैडो एरिया के रूप में पतरातू प्रखंड के कुल 10 मतदान केंद्रों की पहचान की गई है एवं वहां नेटवर्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जा रही है.