ETV Bharat / state

बिजली कटौती को ले रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने निकाला जुलूस, अनिश्चितकालीन धरने की दी चेतावनी

रामगढ़ में 10 मार्च से लगातार बिजली कटौती हो रही है. इसे लेकर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है. भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ चेंबर के पदाधिकारी और व्यापारियों ने जुलूस निकालकर 2 घंटे तक डीवीसी गेट के पास धरना प्रदर्शन किया.

रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स
Ramgarh Chamber of Commerce
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 3:24 PM IST

रामगढ़: जिले में 18 घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है और व्यापारी भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जुलूस निकाल कर भारी बारिश में 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप सांकेतिक धरना दिया.

देखें पूरी खबर

डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन

10 मार्च से रामगढ़ में लगातार बिजली कटौती हो रही है. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है. भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ चैंबर के पदाधिकारी और व्यापारियों ने जुलूस निकालकर 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डीवीसी उनके साथ जो मनमानी कर रहा है उसे चलने नहीं दिया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकान बंद कर डीवीसी गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-अवैध कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद

डीवीसी की मनमानी

मामले में चैंबर अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि डीवीसी की मनमानी अब नहीं चलेगी. यह सांकेतिक धरना है. आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना भी होगा. वहीं, चैंबर के सचिव पंकज तिवारी ने कहा कि डीवीसी की मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा. किसी भी हाल में बिजली कटौती को बंद कर सुचारू रूप से बिजली देना होगा, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना होगा.

बिजली नहीं रहने से हो रही है परेशानी

बता दें कि 18 घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतनी देर तक बिजली कटौती होने से घर में इन्वर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो जा रही है, साथ ही फैक्ट्रियों और दुकानों पर भी इसका असर पड़ रहा है और लघु-कुटीर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं.

रामगढ़: जिले में 18 घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार मचा हुआ है. इसे लेकर राजनीतिक सरगर्मी भी तेज है और व्यापारी भी खुलकर इसका विरोध कर रहे हैं. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने जुलूस निकाल कर भारी बारिश में 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप सांकेतिक धरना दिया.

देखें पूरी खबर

डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन

10 मार्च से रामगढ़ में लगातार बिजली कटौती हो रही है. इसे लेकर रामगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स अब आर-पार की लड़ाई के मूड में दिख रहा है. भारी बारिश के बावजूद रामगढ़ चैंबर के पदाधिकारी और व्यापारियों ने जुलूस निकालकर 2 घंटे तक डीवीसी गेट के समीप धरना प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि डीवीसी उनके साथ जो मनमानी कर रहा है उसे चलने नहीं दिया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो सभी व्यापारी अपनी-अपनी दुकान बंद कर डीवीसी गेट के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ें-अवैध कोयला कारोबारी के ठिकाने पर छापेमारी, 40 टन अवैध कोयला बरामद

डीवीसी की मनमानी

मामले में चैंबर अध्यक्ष विमल बुधिया ने कहा कि डीवीसी की मनमानी अब नहीं चलेगी. यह सांकेतिक धरना है. आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन धरना भी होगा. वहीं, चैंबर के सचिव पंकज तिवारी ने कहा कि डीवीसी की मनमानी नहीं चलने दिया जाएगा. किसी भी हाल में बिजली कटौती को बंद कर सुचारू रूप से बिजली देना होगा, नहीं तो अनिश्चितकालीन धरना होगा.

बिजली नहीं रहने से हो रही है परेशानी

बता दें कि 18 घंटे तक बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को हर तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इतनी देर तक बिजली कटौती होने से घर में इन्वर्टर की बैटरी भी डिस्चार्ज हो जा रही है, साथ ही फैक्ट्रियों और दुकानों पर भी इसका असर पड़ रहा है और लघु-कुटीर उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.