रामगढ़: जिले के बिजुलिया में रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का चुनाव 2023-2025 के लिए रविवार (2 अप्रैल) को हो रहा है. कुल 33 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें से 15 प्रत्याशियों का चयन होना है. रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था के लिए पुलिस बल लगाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है. चुनाव पदाधिकारी की देखरेख में यह पूरा चुनाव किया जा रहा है. इस चुनाव में 1290 मतदाता हैं, जो 4:00 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh Chamber Election: रामगढ़ चेंबर चुनाव के लिए मतदान, विनय अग्रवाल गुट और विमल बुधिया गुट आमने सामने
मतदान कराने में 37 लोगों का सहयोगः रामगढ़ चेंबर भवन में गहमागहमी का माहौल देखने को मिल रहा है. बड़ी संख्या में व्यवसायी अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए भवन पहुंच रहे हैं. चुनाव संचालन समिति में मतदान कराने को लेकर 37 लोगों ने सहयोग किया हैं. चुनाव कराने में लोगों की सहभागिता बढ़ चढ़कर देखी गई. चुनाव लड़ रहे विनय कुमार अग्रवाल, विमल बुधिया गुट और निर्दलीय सदस्य मतदाताओं से वोट मांगते दिख रहे हैं.
चुनाव पदाधिकारी ने कहा कि लाइफ मेम्बर 748 पेट्रन मेंबर, 316 जेनरल मेंबर, 226 सदस्य हैं. कुल मिलाकर 1290 सदस्य मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शाम 4 बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी. काउंटिंग शाम 5 बजे से शुरू हो जाएगी.
विमल बुधिया गुटः इस ग्रुप के नंद किशोर गुप्ता उर्फ नंदू बाबू, अमरेश कुमार सिंह, रवि शंकर चोराशिया, अरुण कुमार राय, विमल बुधिया, जितेंद्र प्रसाद (डब्लू) जितेंद्र सिंह पवार, मनोज कुमार मंडल, नीरज सिंह, निलेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार अग्रवाल (जीतू), विजय कुमार मेवाड़, अमित कुमार सिन्हा, विकास सेठी (जैन) विनोद कुमार पंकज इस गुट से चुनाव लड़ रहे हैं.
विनय कुमार अग्रवाल गुटः इस ग्रुप में संतोष तिवारी, दिनेश कुमार पोद्दार, अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह उर्फ पप्पू, विनय कुमार सिंह, गोपाल शर्मा, इंद्रपाल सिंह सैनी (पाले), जयप्रकाश सिंह, मनजीत सहानी, अमरेश गणक, मनोज कुमार चतुर्वेदी उर्फ मानू, मुरारी लाल अग्रवाल, सरोज कुमार सिंह, विष्णु पोद्दार चुनाव मैदान में हैं.
निर्दलीय :- निर्दलीय से परविंदर सिंह सैनी, आलोक कुमार, पंकज मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं.