रामगढ़: जिला थाना पुलिस और रजरप्पा पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्र से अवैध कोयला लदे 2 ट्रैक्टर को जब्त किया है. पुलिस जब्त ट्रैक्टर को थाना ले गई और प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी कर रही है. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने कोयले के ऊपर पुआल रख दिया था.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्ट: गांव में नो एंट्री, बाहरी लोगों के प्रवेश पर रोक
जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर रजरप्पा पुलिस और रामगढ़ पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की, जिसके बाद कुज्जू से रजरप्पा ले जा रहे अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर को रजरप्पा थाना क्षेत्र से और रामगढ़ पुलिस ने गोबरदाहा के पास से पकड़ा. हालांकि पुलिस को देख ड्राइवर चलती गाड़ी छोड़कर ही फरार हो गया दोनों थाना पुलिस ने एक-एक ट्रैक्टर को कब्जे में कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि ट्रैक्टर में तीन टन कोयला लदा है. कुज्जू कर्मा कोलियरी क्षेत्र के अगल-बगल से अवैध कोयला लादकर गोबरदरहा से होते हुए रजरप्पा थाना क्षेत्र के ईंट भट्टों में गिराने जा रहा था. इस दौरान रामगढ़ और रजरप्पा पुलिस ने कार्रवाई की है. बता दें कि लगातार अवैध तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर चालक और मालिक समेत अन्य अज्ञात लोगों पर वन अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है. बताते चलें कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए अवैध कोयले के ऊपर पुआल रख देते हैं ताकि यह पता नहीं चल पाए कि ट्रैक्टर में क्या लगा हुआ है. जानकारी के अनुसार दुलमी क्षेत्र में दर्जनों चिमनी ईंट-भट्ठा और सैकड़ों बंगला-भट्ठा अवैध कोयला से चलाया जा रहा है.