ETV Bharat / state

रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी उत्सव, एसपी ने खुद संभाली सुरक्षा की कमान - रामनवमी महासमिति

रामगढ़ में रामनवमी की जुलूस में बड़ी संख्या में राम भक्त शामिल हुए. जुलूस में शामिल महिला-पुरुष नाचते-गाते गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान एसपी प्रभात कुमार खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.

Ram Navami festival
रामगढ़ में धूमधाम से मनाया गया रामनवमी उत्सव
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 11:00 PM IST

रामगढ़ः जिले में धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जुलूस भी निकाला. लगभग 160 पूजा समितियों की ओर से झांकियां निकाली गई. इन झांकियों में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. वहीं, जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.

यह भी पढ़ेंःसीएम के जय श्रीराम के नारों से गूंजा ऐतिहासिक तपोवन मंदिर, कोई अदृश्य शक्ति है जो हमें एकजुट रखती है- हेमंत सोरेन

सड़कों पर निकली झांकियों में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए, जो जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ साथ नाचते-गाते गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान राम भक्तों ने सड़कों पर तरतब भी दिखाए. रामनवमी महासमिति की ओर से जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था.

देखें पूरी खबर

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 160 झांकियां निकली है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकला. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो सके.

रामगढ़ः जिले में धूमधाम से रामनवमी का त्योहार मनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जुलूस भी निकाला. लगभग 160 पूजा समितियों की ओर से झांकियां निकाली गई. इन झांकियों में हजारों की संख्या में राम भक्त शामिल हुए. वहीं, जुलूस के दौरान कोई अप्रिय घटना नहीं हो इसको लेकर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार खुद सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे.

यह भी पढ़ेंःसीएम के जय श्रीराम के नारों से गूंजा ऐतिहासिक तपोवन मंदिर, कोई अदृश्य शक्ति है जो हमें एकजुट रखती है- हेमंत सोरेन

सड़कों पर निकली झांकियों में हजारों की संख्या में महिला-पुरुष शामिल हुए, जो जय श्रीराम के नारे लगाने के साथ साथ नाचते-गाते गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे. इस दौरान राम भक्तों ने सड़कों पर तरतब भी दिखाए. रामनवमी महासमिति की ओर से जुलूस के दौरान किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हो इसका पूरा ख्याल रखा गया था.

देखें पूरी खबर

एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि जिले में लगभग 160 झांकियां निकली है. उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकला. पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी और ड्रोन से भी भीड़ पर नजर रखी जा रही है, ताकि किसी स्तर पर कोई गड़बड़ी नहीं हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.