रामगढ़ः रजरप्पा कोल वाशरी में आरओएम कोयले की लोडिंग मशीनों से कोयला लोडिंग शुरू हो गई है. इसके बाद विस्थापित मजदूरों ने कोयले के हैंड लोडिंग को लेकर लोडिंग बंद करा दिया और जम कर हंगामा भी किया.
मशीन आने से विस्थापितों को नहीं मिलेगा रोजगार
सीसीएल रजरप्पा में आरओएम कोयले का उठाव मशीनों से किए जाने का विस्थापित गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों ने विरोध कर लोडिंग बंद करा दिया. जिससे आरओएम कोयले की ट्रांस्पोर्टिंग पूरी तरह ठप हो गई. ग्रामीण कोयले का उठाव हैंड लोडिंग से करने की मांग कर रहे हैं ताकि विस्थापितों को रोजगार मिल सके.
वहीं डीओ होल्डरों का कहना है कि सीसीएल प्रबंधन ने मशीन लोडिंग का ही परमिशन दिया है लेकिन ग्रामीण हैंड लोडिंग की मांग कर रहे हैं. इस बीच ग्रामीणों और डीओ होल्डर्स में नोक-झोंक भी देखने को मिली.
इसे भी पढ़ें- रामगढ़ में कोयला चोरी में तीन गिरफ्तार, कोयला लदी 14 बाइक जब्त
हिस्सेदारी को लेकर महिलाओं का हंगामा
वाशरी के कोल डिपो में हिस्सेदारी और हैंड लोडिंग को लेकर विस्थापित गांव की महिलाओं ने भी मोर्चा खोल कोल डिपो पहुंचकर हो-हंगामा किया. विस्थापितों का कहना है कि वर्षों से कर रहे आरओएम जो हम हैंड लोडिंग कर रहे थे उससे हमें दरकिनार किया जा रहा है. हम लोग हक और अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं, हमें भी पुरूषों की तरह हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.