ETV Bharat / state

नियोजन नीति रद्द होने पर छात्र जा रहे थे विधानसभा का करने घेराव , पुलिस ने रोका, NH-33 पर लगा जाम - RAamgarh news

नियोजन नीति रद्द होने के खिलाफ छात्र (Protest against cancellation of planning policy) विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे. तभी मांडू पुलिस ने छात्रों को रोक लिया. नाराज छात्रों ने NH-33 को जाम कर दिया (Students block NH-33 in Ramgarh) है. एसडीपीओ अंचलाधिकारी छात्रों को समझाकर जाम हटाने का प्रयास कर रहे हैं.

Students block NH-33 in Ramgarh
रामगढ़ में छात्रों ने NH-33 को किया जाम
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 12:05 PM IST

Updated : Dec 21, 2022, 2:16 PM IST

विरोध-प्रदर्शन के कारण सड़क जाम

रामगढ़: नियोजन नीति रद्द होने के बाद विधानसभा घेराव करने जा रहे छात्रों (Protest against cancellation of planning policy) को मांडू पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद छात्रों ने थाना गेट के नजदीक NH-33 को जाम (Students block NH-33 in Ramgarh) किया. जाम करने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. मौके पर एसडीपीओ अंचलाधिकारी पहुंचकर छात्रों को समझाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नियोजन नीति के खिलाफ बेरोजगार युवकों में गुस्सा, फूंका सीएम हेमंत का पुतला

नियोजन नीति रद्द होने के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्र नियोजन नीति लागू करने को लेकर आंदोलनरत दिख रहे हैं. सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. आज छात्र विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. इसको लेकर रांची जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट किया गया है. ताकि किसी तरह का कोई हंगामा ना हो सके.

रामगढ़ जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले मांडू थाना और रांची जिले के ओरमांझी टीओपी के पास विधानसभा का घेराव करने जा रहे छात्रों को रांची और रामगढ़ जिले की पुलिस ने रोका. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए. मांडू थाना के बाहर NH-33 को जाम कर दिया. इसके कारण एनएच पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है. ताकि जाम को खत्म करवाया जा सके. मौके पर एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि जाम को खत्म करवाया जा सके.

विरोध-प्रदर्शन के कारण सड़क जाम

रामगढ़: नियोजन नीति रद्द होने के बाद विधानसभा घेराव करने जा रहे छात्रों (Protest against cancellation of planning policy) को मांडू पुलिस ने रोक लिया. इसके बाद छात्रों ने थाना गेट के नजदीक NH-33 को जाम (Students block NH-33 in Ramgarh) किया. जाम करने की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी- लंबी कतारें लग गईं. इस दौरान छात्रों ने राज्य सरकार के विरुद्ध जमकर नारे लगाए. मौके पर एसडीपीओ अंचलाधिकारी पहुंचकर छात्रों को समझाने का काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: नियोजन नीति के खिलाफ बेरोजगार युवकों में गुस्सा, फूंका सीएम हेमंत का पुतला

नियोजन नीति रद्द होने के खिलाफ छात्रों में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है. छात्र नियोजन नीति लागू करने को लेकर आंदोलनरत दिख रहे हैं. सरकार के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. आज छात्र विधानसभा का घेराव करने वाले हैं. इसको लेकर रांची जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले सभी थानों को अलर्ट किया गया है. ताकि किसी तरह का कोई हंगामा ना हो सके.

रामगढ़ जिले के बॉर्डर पर पड़ने वाले मांडू थाना और रांची जिले के ओरमांझी टीओपी के पास विधानसभा का घेराव करने जा रहे छात्रों को रांची और रामगढ़ जिले की पुलिस ने रोका. इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए. मांडू थाना के बाहर NH-33 को जाम कर दिया. इसके कारण एनएच पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया है, और यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर पुलिस छात्रों को समझाने का प्रयास कर रही है. ताकि जाम को खत्म करवाया जा सके. मौके पर एसडीपीओ रामगढ़ किशोर कुमार रजक प्रशासन की ओर से छात्रों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं. ताकि जाम को खत्म करवाया जा सके.

Last Updated : Dec 21, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.