रामगढ़: भुरकुंडा के सौंदा डी पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर के परिवार के 13 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. कोरोना पॉजिटिव पोस्ट मास्टर की पत्नी रामगढ़ दुसाध मोहल्ला में रहने वाली एएनएम है जो अपने परिवार के साथ बिहार के शादी समारोह में शामिल हुई थी और वापस आने के बाद बिना कोरोना जांच कराए ही ड्यूटी में लग गई थी. बाद में कोरोना जांच कराने पर वह कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसके बाद एक-एक करके उनके पति और घर के बच्चों सहित 13 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद उनके घर और आसपास के 13 घरों को सील कर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-DRM ने वाणिज्य विभाग के कर्मियों को किया सम्मानित, CPRO ने 2 ट्रेन रद्द होने की दी जानकारी
बता दें कि एएनएम का पति भुरकुंडा के सौंदा डी डाकघर में कार्यरत है. यही कारण है कि सोंदा डी डाकघर को भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है. डाकघर के पोस्ट मास्टर कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद यहां काम करने वाले अन्य कर्मियों में भय और दहशत का माहौल बन गया है. सभी का सैंपल लिया गया है और रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.