ETV Bharat / state

Ramgarh News: मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ चला पुलिस का डंडा, 18 बाइक जब्त, वसूलेगी जुर्माना

पतरातू पुलिस एक्शन में आ गई है. मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर बाइक चलानेवालों पर कार्रवाई की गई है. इन साइलेंसरों से तेज पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी.

Police took action against modified Bike silencer
पतरातू पुलिस ने 18 बाईक को जब्त किया
author img

By

Published : Aug 17, 2023, 9:49 AM IST

Updated : Aug 17, 2023, 12:45 PM IST

देखें पूरी खबर

रामगढ़: जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक सड़कों पर दिख रहा है. ये गैंग गाड़ी में लगे हुए साइलेंसर को हटाकर अलग से मोडिफाई साइलेंसर लगा रहे हैं. जिससे तीव्र आवाज निकलती है. इससे शहरवासियों और पर्यटकों को परेशानी का समाना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

एक्ट का उल्लंघन: ये गैंग शहर में तो घूमते ही है इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर भी इनका जमावड़ा लगा रहता है. इस तरह के साइलेंसर से गोली या पटाखे जैसी आवाज निकलती है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फर्राटा भरते हुए ये बाइकर्स निकल जाते हैं. इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है साथ ही इससे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी होता है. इसी को लेकर पतरातू पुलिस ने मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया.

बाइकरों में हड़कंप: इसी के तहत पतरातू डैम के आसपास अभियान चलाकर पुलिस ने पतरातू पुलिस ने 18 बाइक को जब्त किया. पतरातू पुलिस ने सभी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. इनसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जाएगा. इसकी सूचना से बाकी बाइकरों में हड़कंप मच गया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल पतरातू डैम और घाटी का पूरा इलाका है. कुछ लोग इस इलाके में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे. जिनकी गाड़ियों से पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी और इन लोगों ने अपनी गाड़ियों में साइलेंसर को मोडिफाई कराया हुआ था. जिसके कारण सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया और कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन न करें. गाड़ियों को मोडिफाई ना करें ताकि राहगीर के साथ-साथ आम लोगों को भी इसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

देखें पूरी खबर

रामगढ़: जिले में बाइकर्स गैंग का आतंक सड़कों पर दिख रहा है. ये गैंग गाड़ी में लगे हुए साइलेंसर को हटाकर अलग से मोडिफाई साइलेंसर लगा रहे हैं. जिससे तीव्र आवाज निकलती है. इससे शहरवासियों और पर्यटकों को परेशानी का समाना करना पड़ता है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़ पुलिस को मिली सफलता, 8 अपराधी को किया गिरफ्तार

एक्ट का उल्लंघन: ये गैंग शहर में तो घूमते ही है इसके अलावा पर्यटक स्थलों पर भी इनका जमावड़ा लगा रहता है. इस तरह के साइलेंसर से गोली या पटाखे जैसी आवाज निकलती है. भीड़-भाड़ वाले इलाकों में फर्राटा भरते हुए ये बाइकर्स निकल जाते हैं. इससे लोगों को परेशानी तो हो ही रही है साथ ही इससे मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन भी होता है. इसी को लेकर पतरातू पुलिस ने मोडिफाई साइलेंसर के खिलाफ एक्शन लेना शुरू किया.

बाइकरों में हड़कंप: इसी के तहत पतरातू डैम के आसपास अभियान चलाकर पुलिस ने पतरातू पुलिस ने 18 बाइक को जब्त किया. पतरातू पुलिस ने सभी बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. इनसे मोटर व्हीकल एक्ट के तहत जुर्माना वसूला जाएगा. इसकी सूचना से बाकी बाइकरों में हड़कंप मच गया.

थाना प्रभारी ने क्या कहा: पतरातू थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह ने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से राज्य का महत्वपूर्ण पर्यटक स्थल पतरातू डैम और घाटी का पूरा इलाका है. कुछ लोग इस इलाके में मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन करते हुए पाए गए थे. जिनकी गाड़ियों से पटाखे जैसी आवाज निकल रही थी और इन लोगों ने अपनी गाड़ियों में साइलेंसर को मोडिफाई कराया हुआ था. जिसके कारण सभी गाड़ियों को जब्त कर थाना परिसर लाया गया और कार्रवाई के लिए परिवहन विभाग को पत्र लिखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन न करें. गाड़ियों को मोडिफाई ना करें ताकि राहगीर के साथ-साथ आम लोगों को भी इसी तरह की कोई परेशानी ना हो.

Last Updated : Aug 17, 2023, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.