ETV Bharat / state

स्पेशल छापेमारी टीम ने की कोयला तस्करों के खिलाफ कार्रवाई, जब्त किए 9 ट्रैक्टर - Special raid team raided in damodar ghati

रामगढ़ जिला पुलिस ने स्पेशल छापेमारी टीम के साथ कोयला तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इसे साल के बड़े और सफल अभियानों में से एक माना जा रहा है. स्पेशल छापेमारी टीम ने दामोदर नदी किनारे चल रहे खनन का भंडाफोड़ किया है, साथ ही अवैध कोयला लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया है. सभी तस्कर पुलिस से बचकर भागने में सफल रहे.

police action against coal smugglers in ramgarh
कोयला
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 11:08 AM IST

रामगढ़: जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुज्जु थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे और कर्मा कोलयरी के समीप रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान अवैध कोयला लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए.

police action against coal smugglers in ramgarh
जब्त ट्रैक्टर

ये भी पढ़ें- देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

दामोदर नदी किनारे भारी मात्रा में खनन

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसे लेकर देर रात बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई कर 9 ट्रैक्टर अवैध कोयला लदा जब्त किया है. कुजू थाना क्षेत्र में दामोदर नदी के किनारे से भारी मात्रा में अवैध खनन कर रामगढ़ थाना रजरप्पा थाना क्षेत्र में खपाने के लिए ट्रैक्टर में लादा जा रहा था, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक की टीम ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की. पुलिस दल को देखते ही चालक, तस्कर और मजदूर नदी में छलांग लगा कर फरार हो गए. पुलिस ने 9 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

इन दिनों कुजू थाना क्षेत्र कोयला तस्करों का गढ़ बना हुआ है. वहां से कोयला तस्करी कर विभिन्न जगहों पर भेजे जा रहे हैं. तस्करी की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने एसडीपीओ अनुज उरांव और डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया और फिर प्लान के मुताबिक छापेमारी की गई. छापेमारी की जानकारी न रामगढ़ पुलिस को दी गई और न ही कुजू थाना पुलिस को. जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को कड़ी मशक्कत के बाद रामगढ़ थाना लाया गया है.

छापेमारी के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप
स्पेशल छापेमारी टीम प्लान के मुताबिक जब कुज्जु थाना क्षेत्र पहुंची हैरान रह गई. वहां नदी के किनारे अवैध कोयले को ट्रैक्टरों में लादा जा रहा था. रामगढ़ जिला पुलिस की इस साल की यह सबसे बड़ी छापेमारी अभियान थी. जिसमें एक साथ अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर और भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया गया है. एसपी प्रभात कुमार के इस अभियान के बाद कोयला तस्करों और अवैध कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में रामगढ़ जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दिया जाएगा.

रामगढ़: जिला पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कुज्जु थाना क्षेत्र के दामोदर नदी के किनारे और कर्मा कोलयरी के समीप रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी की टीम ने छापेमारी की है. इस दौरान अवैध कोयला लदे 9 ट्रैक्टर को जब्त किया गया है. हालांकि पुलिस को देख तस्कर अंधेरे का फायदा उठा कर भाग गए.

police action against coal smugglers in ramgarh
जब्त ट्रैक्टर

ये भी पढ़ें- देवघरः उद्योगपति गौतम अडानी ने किया बाबा वैद्यनाथ का अभिषेक, पत्नी संग की पूजा-अर्चना

दामोदर नदी किनारे भारी मात्रा में खनन

रामगढ़ पुलिस अधीक्षक कोयला तस्करी के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसे लेकर देर रात बड़ी कार्रवाई की गई. पुलिस ने कार्रवाई कर 9 ट्रैक्टर अवैध कोयला लदा जब्त किया है. कुजू थाना क्षेत्र में दामोदर नदी के किनारे से भारी मात्रा में अवैध खनन कर रामगढ़ थाना रजरप्पा थाना क्षेत्र में खपाने के लिए ट्रैक्टर में लादा जा रहा था, इसी दौरान पुलिस अधीक्षक की टीम ने एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी की. पुलिस दल को देखते ही चालक, तस्कर और मजदूर नदी में छलांग लगा कर फरार हो गए. पुलिस ने 9 ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है.

गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई

इन दिनों कुजू थाना क्षेत्र कोयला तस्करों का गढ़ बना हुआ है. वहां से कोयला तस्करी कर विभिन्न जगहों पर भेजे जा रहे हैं. तस्करी की जानकारी मिलने के बाद एसपी प्रभात कुमार ने एसडीपीओ अनुज उरांव और डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय के नेतृत्व में स्पेशल पुलिस टीम का गठन किया और फिर प्लान के मुताबिक छापेमारी की गई. छापेमारी की जानकारी न रामगढ़ पुलिस को दी गई और न ही कुजू थाना पुलिस को. जब्त किए गए सभी ट्रैक्टरों को कड़ी मशक्कत के बाद रामगढ़ थाना लाया गया है.

छापेमारी के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप
स्पेशल छापेमारी टीम प्लान के मुताबिक जब कुज्जु थाना क्षेत्र पहुंची हैरान रह गई. वहां नदी के किनारे अवैध कोयले को ट्रैक्टरों में लादा जा रहा था. रामगढ़ जिला पुलिस की इस साल की यह सबसे बड़ी छापेमारी अभियान थी. जिसमें एक साथ अवैध कोयला लदे ट्रैक्टर और भारी मात्रा में अवैध कोयला को जब्त किया गया है. एसपी प्रभात कुमार के इस अभियान के बाद कोयला तस्करों और अवैध कारोबारियों के बीच खलबली मच गई है. पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि किसी भी हाल में रामगढ़ जिले में कोयले की तस्करी नहीं होने दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.