रामगढः एक ओर वैश्विक महामारी कोरोना की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले जिला पुलिस और ओपी पुलिस के जवानों को चितरपुर प्रखंड के लोगों ने फूल बरसा कर उनका शानदार अभिनंदन किया, लेकिन इस दौरान लॉकडाउन के नियमों का पालन करना वो भूल गए.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन
रामगढ़ के चितरपुर और बरकाकाना थाना क्षेत्र में लॉकडाउन के दूसरे फेज में पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए बाहर निकले थे. इस दौरान वहां के लोगों ने पुलिस के जवानों का हौसला अफजाई करते हुए उनपर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया और ताली बजा कर उनका हौसला अफजाई भी किया, लेकिन इस दौरान दोनों थाना क्षेत्रों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
ये भी पढ़ें-कोरोना के डर से लालू यादव को शिफ्ट करने की नहीं है तैयारी, समर्थकों की अपील पर हो सकता है विचार
फूलों की वर्षा कर किया स्वगात
इस मौके पर डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग लॉकडाउन का पालन करें. बेवजह घरों से बाहर न निकले. कोशिश करे एक बार में तीन से चार दिन का राशन खरीद ले. वहीं, बरकाकाना थाना प्रभारी ने बताया कि वे लोग लडकडाउन 2.0 के नियम को समझाने के लिय आए थे. लोगों का उनके प्रती इतना प्यार और उत्साह है कि वो उनके उपर फूलों की वर्षा कर स्वगात किया और माला पहनाया. उन्होंने कहा कि वो उत्साह के साथ काम करेंगे और लॉकडाउन 2.0 का कड़ाई से अनुपालन कराएंगे.