रामगढ़: कोरोना के बढ़ते प्रकोप को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू सामुदायिक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. चिकित्सकों से विधायक ने मुलाकात की और स्वास्थ्य संबंधी सभी उपकरणों को दुरुस्त करने और हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा. इस दौरान उन्होंने कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर जांच प्रक्रिया में तेजी लाने और संक्रमित मरीजों का इलाज बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने की बात कही.
ये भी पढ़ें-विधायक राज सिन्हा हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
विधायक अंबा ने रामगढ़ उपायुक्त और सिविल सर्जन से फोन पर बात कर पूरे क्षेत्र में ज्यादा भीड़ भाड़ लगने वाले स्थानों पर सेनेटाइजेशन, जांच कराने आए लोगों के लिए शेड का निर्माण, पानी की व्यवस्था की बात कही, जिस पर उपायुक्त और सिविल सर्जन की ओर से सकारात्मक पहल करने की बात कही.
विधायक ने वहां जांच कराने पहुंचे लोगों से बात करते हुए अस्पताल, उपचार और दवाइयों की सुविधाओं की जानकारी ली. प्रदेश सरकार राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रयास कर रही है. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि वह कभी भी अस्पताल का निरीक्षण कर सकते हैं, अगर इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही करते पाया जाता है और मरीजों की शिकायत प्राप्त होती है तो ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.