रामगढ़: जिला में दुलमी प्रखंड के भैरवी डैम का कैनाल का दरवाजा खराब होने से डैम का जलस्तर बढ़ने लगा है. कैनाल का दरवाजा खराब होने से डैम से पानी की निकासी नहीं रही है. जिससे आसपास के खेतों में लगी गरमा धान की फसल जलमगन हो गई है. इससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें- नुकसानः किसानों ने तरबूज की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, सरकार से मुआवजे की मांग
दुलमी प्रखंड के किसानों के लिए भैरवी डैम काल साबित हो रहा है. डैम से पानी की निकासी नहीं होने के कारण किसानों की सैकड़ों एकड़ में लगी गरमा धान तैयार होने के बावजूद बर्बाद हो गया है. जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है. किसानों ने प्रशासन और विभाग से जल्द से जल्द कैनाल का दरवाजा दुरुस्त कर पानी की निकासी की गुहार लगाई है. ताकि किसानों को राहत मिल सके.
रामगढ़ विधायक ममता देवी के निर्देश पर किसानों के खेतों का जायजा लिया गया. खेतों का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि सुधीर कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी से वैसे भी किसान आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में तैयार गरमा धान का डूबना उनके लिए दोहरी मार है. उन्होंने जिला प्रशासन से किसानों को मुआवजा देने की मांग की है.
पहले से ही कोरोना महामारी के कारण किसान आर्थिक रूप से कमजोर हो चुके हैं. ऐसे में डैम के कैनाल का दरवाजा खराब होने का खामियाजा किसान को ना भुगतना पड़े. इस कारण जिला प्रशासन किसानों के नुकसान का आकलन कर मुआवजा दें.