रामगढ़: जिले के गोला थाना क्षेत्र के परसाडीह में कथित तौर नक्सलियों ने जमकर तांडव मचाया है. उन्होंने दामोदर नदी पर पुल के निर्माण कार्य में लगी 2 जेसीबी मशीन, तीन ट्रैक्टर और एक कटर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा वहां कार्यरत 6 से ज्यादा लोगों के साथ मारपीट भी की. जिसके बाद वहां दहशत का माहौल हो गया. वारदात के करीब 12 घंटे के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची.
ये भी पढ़ें: कंस्ट्रक्शन साइट पर अपराधियों ने मचाया तांडव, अंधाधुंध फायरिंग कर मजदूरों को काम नहीं करने की दी चेतावनी
घटना के संबध में फिलहाल ये नहीं पता चल पाया है कि इसे अपराधियों ने या फिर नक्सलियों ने अंजाम दिया है, पूरे मामले में पुलिस की ओर से किसी भी तरह का बयान नहीं आया है. हालांकि कंस्ट्रक्शन कंपनी के कार्यरत मजदूरों ने बताया कि 15 से 20 की संख्या में हथियार से लैस लोग गोला के परसाडीह पहुंचे थे. यहां नक्सलियों ने दामोदर नदी पर बन रहे पुल के निर्माण में कार्यरत कंपनी के साइट पर धावा बोला और 2 जेसीबी मशीन, तीन ट्रैक्टर और एक कटर मशीन को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान उन्होंने वहां कार्यरत मजदूर के साथ मारपीट की. हथियार के साथ पहुंचे लोगों ने वहां के ऑफिस में भी आग लगा दी. इस घटना में आधा दर्जन मजदूर घायल हुए हैं. एक मजदूर का पैर टूट गया है. वहीं ऑफिस में आग लगने से कपड़े सहित कई स्टाफ और मजदूर के पैसे भी जल गए.
रामगढ़ में लगभग डेढ़ सालों के बाद इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया है, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना को अंजाम नक्सली संगठन ने दिया है या फिर आपराधिक संगठन ने. प्रत्यक्षदर्शी मजदूरों ने बताया कि रात में 15 से 20 की संख्या वर्दीधारी में पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी. कई मजदूरों को कमरे में बंद कर दिया और बाहर खड़ी गाड़ियों को में डीजल निकालकर आग के हवाले कर दिया गया. उन्होंने जाते-जाते कहा कि बिना बात किए कोई भी काम नहीं करेगा अन्यथा अंजाम बुरा होगा. उनके जाने के बाद मजदूरों ने किसी तरह रूम के गेट को खोला और बाहर निकल कर वहां खड़ी गाड़ियों को बुझाने का काम किया, लेकिन फिर भी तीन गाड़ियां जलकर पूरी तरह खाक हो गईं.
इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए रामगढ़ पुलिस अधीक्षक पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर करीब दोपहर 2:00 बजे पहुंचे. हालांकि उन्होंने पूरे मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.