ETV Bharat / state

जनता दरबार में मछुआरे ने की शिकायत, मछली खा गए अधिकारी, अब तक नहीं दिया पैसा - Fish Dealer

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पेंशन को लेकर, कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर, तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई. इन सबके बीच एक अजीबोगरीब समस्या सामने आई. जिसमें एक मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया.

जानकारी देते मछली विक्रेता और डीडीसी
author img

By

Published : Jul 20, 2019, 10:46 PM IST

रामगढ़: शनिवार को जिले के दुलमी प्रखंड में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस जनता दरबार में खुद उपायुक्त ही उपस्थित नहीं हुए. उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार को संचालित करवाया. इस दौरान कई गंभीर मामले दुलमी के बीडीओ सीओ के खिलाफ उठे. यही नहीं मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया.

जानकारी देते मछली विक्रेता और डीडीसी


अजीबोगरीब शिकायतें
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पेंशन को लेकर, कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर, तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई. इन सबके बीच एक अजीबोगरीब समस्या सामने आई. एक मछुआरे ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को दुलमी प्रखंड का उद्घाटन समारोह हुआ था, जिसमें उसे मछली लाने को कहा गया था. मछली आया मछली बना अधिकारी सहित वहां आने वाले लोगों ने जमकर खाया भी, लेकिन आज तक इसका पैसा नहीं मिला.


बीडीओ बना रही बहाना
मछुआरे ने बताया कि बीडियो जया शंखी मुर्मू भवन प्रमंडल भेजती हैं. भवन प्रमंडल के अधिकारी दुलमी वीडियो के यहां भेजते हैं. यही नहीं दुलमी प्रखंड या अंचल कार्यालय में बिना रुपए लिए कोई काम नहीं होता है. इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से वह परेशान है. बीडीओ बहाना बनाकर उन लोगों को दौड़ा रही हैं. कभी भवन प्रमंडल जाने को बोलती हैं, तो कभी पैसा नहीं है बताती हैं. इस पूरे मामले में डीडीसी ने कहा कि काफी शिकायतें प्रखंड और अंचल अधिकारियों व कर्मियों की आई हैं जिसकी सूचना वह वरीय पदाधिकारी उपायुक्त को देंगे. सही पाए जाने पर कार्यवाही भी तय है.

रामगढ़: शनिवार को जिले के दुलमी प्रखंड में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार लगाया गया. इस जनता दरबार में खुद उपायुक्त ही उपस्थित नहीं हुए. उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार को संचालित करवाया. इस दौरान कई गंभीर मामले दुलमी के बीडीओ सीओ के खिलाफ उठे. यही नहीं मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया.

जानकारी देते मछली विक्रेता और डीडीसी


अजीबोगरीब शिकायतें
जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. कोई पेंशन को लेकर, कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर, तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई. इन सबके बीच एक अजीबोगरीब समस्या सामने आई. एक मछुआरे ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को दुलमी प्रखंड का उद्घाटन समारोह हुआ था, जिसमें उसे मछली लाने को कहा गया था. मछली आया मछली बना अधिकारी सहित वहां आने वाले लोगों ने जमकर खाया भी, लेकिन आज तक इसका पैसा नहीं मिला.


बीडीओ बना रही बहाना
मछुआरे ने बताया कि बीडियो जया शंखी मुर्मू भवन प्रमंडल भेजती हैं. भवन प्रमंडल के अधिकारी दुलमी वीडियो के यहां भेजते हैं. यही नहीं दुलमी प्रखंड या अंचल कार्यालय में बिना रुपए लिए कोई काम नहीं होता है. इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से वह परेशान है. बीडीओ बहाना बनाकर उन लोगों को दौड़ा रही हैं. कभी भवन प्रमंडल जाने को बोलती हैं, तो कभी पैसा नहीं है बताती हैं. इस पूरे मामले में डीडीसी ने कहा कि काफी शिकायतें प्रखंड और अंचल अधिकारियों व कर्मियों की आई हैं जिसकी सूचना वह वरीय पदाधिकारी उपायुक्त को देंगे. सही पाए जाने पर कार्यवाही भी तय है.

Intro:रामगढ़ जिले के दुलमी प्रखंड में उपायुक्त द्वारा जनता दरबार लगाया गया था हालांकि जनता दरबार में उपायुक्त उपस्थित नहीं हुए उप विकास आयुक्त ने जनता दरबार को संचालित करवाया इस दौरान कई गंभीर मामले दुलमी के बीडीओ सीओ के खिलाफ उठे । यही नहीं मछुआरों ने दुलमी प्रखंड उद्घाटन के समय 40 किलो मछली के पैसे नहीं मिलने का आरोप भी लगाया ।साथ ही साथ ब्लॉक अंचल में भरस्टाचार की भी शिकायत आई।


Body: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जनता दरबार में नाराज जनता की शिकायत सुनकर अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई ग्रामीणों ने कई शिकायत कोई पेंशन को लेकर कोई स्कूल में शिक्षक को लेकर तो कोई चेक डैम और तालाब को लेकर कई शिकायतें जनता दरबार में हुई हैं लेकिन एक मछुआरे ने बताया कि 17 नवंबर 2017 को दुलमी प्रखंड का उद्घाटन समारोह हुआ था जिसमें हम लोग को मछली लाने को कहा गया था मछली आया मछली बना अधिकारी सहित वहां आने वाले लोगों ने जमकर खाया भी लेकिन आज तक इसका पैसा नहीं मिला वीडियो जया शंखी मुर्मू भवन प्रमंडल भेजती हैं भवन प्रमंडल के अधिकारी दुलमी वीडियो कहां भेजते हैं यही नहीं दुलमी प्रखंड या अंचल कार्यालय में बिना रुपए लिए कोई काम नहीं होता है यह पूरी बात जनता दरबार के दौरान कई लोगों ने आला अधिकारियों से शिकायत किया।

इस पूरे मामले में शिकायतकर्ता ने कहा कि पिछले डेढ़ सालों से वह परेशान हैं बीडीओ बहाना बनाकर हम लोगों को दौड़ा रही हैं कभी भवन प्रमंडल जाने को बोलती हैं तो कभी पैसा नहीं है बताती हैं हम लोग काफी परेशान हैं 40 किलो मछली हम लोगों द्वारा दिया गया था उस दौरान अधिकारी से लेकर वहां आने वाले अतिथियों ने मछली का लुफ्त उठाया लेकिन आज तक हमारा पैसा नहीं मिला ...

byte --- मछुआरा

पूरे मामले में डीडीसी ने कहा कि काफी शिकायतें दिल में प्रखंड और अंचल अधिकारियों व कर्मियों की आई हैं जिसकी सूचना वह वरीय पदाधिकारी यानी उपायुक्त को देंगे सही पाए जाने पर कार्यवाही भी तय है जो भी मामले जनता दरबार में आए हैं उनका निराकरण जरूर किया जाएगा


बाइक सुनील सिन्हा डीडीसी रामगढ़


Conclusion:जनता दरबार के दौरान जिस तरह लोगों का धूल में वीडियो जयासंखी मुर्मू व सीओ के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला ऐसे में लगता है कि प्रखंड और अंचल कार्यालय की कार्यशैली से दुल्मी प्रखंड के लोग नाखुश हैं अब देखने वाली बात होगी कि शिकायत के बाद इन लोगों पर क्या कार्रवाई होती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.