रामगढ़: चुटूपालू घाटी में ट्रक और ट्रेकर में भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी की ट्रेकर और ट्रक दोनों के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए.
हादसे में ट्रक के खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रेकर में सवार 12 लोग घायल हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों ही गाड़ियां रांची से रामगढ़ आ रही थी. इसी दौरान चैटर मोड़ पर लगे स्पीड ब्रेकर के समीप ट्रेकर की रफ्तार धीमी हुई. उसी क्रम में पीछे से आ रही ट्रक ने उसे धक्का मार दिया. जिसके कारण ट्रेकर पलट कर सड़क किनारे जा गिरा, जिससे ट्रेकर में सवार 1 दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
ये भी पढ़ें-देवघर में बाबाधाम ही नहीं ये मंदिर भी है खास, भगवान विष्णु के साथ हैं उनके चार पालनकर्ता
वहीं, टक्कर के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे जा पलटा. जिससे ट्रक में सवार खलासी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल 5 यात्रिओं को रिम्स रेफर कर दिया गया. सभी लोग रांची और रामगढ़ के गोला पतरातू के रहने वाले हैं, जबकि ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी उत्तर प्रदेश के बांदा जिला के रहने वाले हैं.