रामगढ़: राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश के साथ हो रहे वज्रपात से कई लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा मामला जिले के रजरप्पा थाना क्षेत्र के दुलमी प्रखंड के पोटमदगा का है, जहां शुक्रवार शाम बारिश के साथ हुए वज्रपात की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, वज्रपात से कई मवेशियों की भी मौत हो गई. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- चतरा: वज्रपात से किसान की मौत, खेत में कर रहा था काम
वज्रपात से मौत
जानकारी के अनुसार पोटमदगा निवासी बुद्धू प्रजापति अपनी बकरियों को चराने नदी किनारे गया हुआ था. अचानक बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए वह कुल्ही-पोटमदगा पुल के समीप एक पेड़ के नीचे अपने मवेशियों को लेकर खड़ा हो गया. इस दौरान अचानक हुए वज्रपात की चपेट में बुद्धू प्रजापति सहित उसकी मवेशी भी आ गई, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी और मवेशियों की मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर रजरप्पा पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.