रामगढ़: विश्व नर्स डे के अवसर पर समाजसेवी युवाओं ने रामगढ़ के सदर अस्पताल नर्सों का सम्मान किया. नर्सों के बीच मिठाइयों का वितरण किया. इसके साथ ही केक काटकर नर्सों को सम्मानित करते हुए उनका हौसला बढ़ाया. नर्सें कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में असली नायक के रूप में काम कर रही हैं. इस महामारी के दौर में भी नर्सें अपनी जान की परवाह किए बिना मरीजों की सेवा कर रहीं हैं.
इसे भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय नर्स डे: कलेजे के टुकड़े को छोड़ करती हैं मरीजों की सेवा, फिर भी तीमारदारों का व्यवहार दे रहा दर्द
सदर अस्पताल की नर्स ने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में भी समय निकालकर समाजसेवी विश्व नर्स दिवस पर सम्मान देने के लिए सदर अस्पताल पहुंचे. हम लोग सभी की सेवा कर रहे है और इस महामारी से लोगों को बाहर निकालेंगे. डॉक्टर मृत्युंजय ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान नर्सों की ओर से जिस तरह का काम किया जा रहा है, उसकी जितनी भी तारीफ की जाए वह कम होगी. नर्स ही फ्रंटलाइन वर्कर्स हैं.