रामगढ़: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर अब तक 20 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदा है. गजट नोटिफिकेशन के बाद अब तक एनडीए की प्रत्याशी सहित 4 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. एक निर्दलीय प्रत्याशी के नामांकन के दौरान युवाओं में काफी जोश देखने को मिला तो दूसरी ओर एनडीए की प्रत्याशी सुनीता चौधरी के नामांकन में आजसू और भाजपा के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह भी दिखा.
ये भी पढ़ें: UPA उम्मीदवार होंगे बजरंग महतो, कांग्रेस ने किया जीत का दावा
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए की ओर से घोषित प्रत्याशी आजसू की सुनीता चौधरी है, जिन्होंने शनिवार को अपना नामांकन किया. एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने अपनी उम्मीदवारी पेश करते हुए, नामांकन दाखिल किया. इस दौरान बीजेपी के पूर्व मंत्री सीपी सिंह सहित तीन विधायक उपस्थित रहे. वहीं आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गोमिया विधायक लंबोदर महतो और गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी मौजूद थे.
भाजपा के बागी नेता ने भी करवाया नामांकन: भाजपा के बागी नेता धनंजय कुमार पुटुस ने भी निर्दलीय के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान उनके समर्थक ढोल नगाड़ों के साथ झूमते नजर आए और उन्हें कंधे पर बैठाकर अनुमंडल कार्यालय तक लेकर आए. धनंजय कुमार के समर्थकों ने उनकी जीत का दावा किया है. आजसू, कांग्रेस और भाजपा के नाराज खेमे के लोग लगातार उनके संपर्क में हैं.
भाजपा ने किया एनडीए गठबंधन की जीत का दावा: इधर भाजपा के मांडू विधायक जय प्रकाश भाई पटेल ने कहा कि इस बार जीत एनडीए गठबंधन की होगी. वहीं बीजेपी विधायक सीपी सिंह ने कहा कि हर हर महादेव के साथ जय श्री राम का भी नारा यहां लगेगा, इसी में मुक्ति मिलेगी. इसी शंखनाद के साथ रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी बढ़ गई है. बीजेपी के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि पिछले 3 सालों में हेमंत सरकार ने राज्य के विकास को 30 साल के लिए पीछे धकेल दिया है. इस बार आजसू और बीजेपी के मजबूत गठबंधन पर जनता की मजबूत मोहर मिलेगी.
आजसू सुप्रीमो ने क्या कहा: आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव कई मायनों में राज्य सरकार के लिए महत्वपूर्ण है और इस चुनाव में जनता सरकार की वादाखिलाफी, भ्रष्टाचार, हर स्तर पर लूट और एक जिम्मेदार व्यक्ति के झूठ के खिलाफ मतदान करेगी. उन्होंने कहा कि रामगढ़ शुरू से ही आजसू परिवार रहा है. किसी कारणवश 2019 में विधानसभा का चुनाव वे जरूर हार गए थे, लेकिन अब एक बार फिर आजसू की जीत झारखंड की राजनीति को नई दिशा देगी. वहीं एनडीए उम्मीदवार सुनीता चौधरी ने कहा कि इस बार जनता 15 साल के विकास पर वोट करेगी. उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है की जीत एनडीए गठबधंन की ही होगी.
बेरोजगार युवा भी आजमाएंगे किस्मत: सरकार की नीतियों के खिलाफ कुछ बेरोजगार युवा भी अपना दमखम दिखाने को तैयार दिख रहे हैं. सरकार की नीतियों से नाराज कुछ युवा भी अपना भाग्य इस विधानसभा चुनाव आजमाना चाह रहे हैं और वे नॉमिनेशन फॉर्म ले रहे हैं और नॉमिनेशन के लिए भी तैयार हैं. अब तक आधा दर्जन से अधिक युवाओं ने नामांकन के लिए नामांकन पत्र खरीदा है. रामगढ़ विधानसभा उप निर्वाचन 2023 के मद्देनजर शनिवार को कुल 4 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र खरीदा. वहीं 2 प्रत्याशियों ने दो-दो प्रति में 4 नामांकन किया. अब तक एनडीए की ओर से सुनीता चौधरी और तीन लोग निर्दलीय के तौर पर नामांकन कर चुके हैं.