रामगढ़: नवरात्रि की महाअष्टमी के दिन देश भर के पूजा पंडालों और मंदिरों में मां दुर्गा के महागौरी रूप की धूमधाम से पूजा हो रही है. देश के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां छिन्नमस्तिका मंदिर में भी भक्त और श्रद्धालु धूमधाम से मां महागौरी की पूजा कर रहे हैं. शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी के मौके पर मां छिन्नमस्तिका मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. सुबह मंगल आरती के बाद कपाट खुलने के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में लोग देवी मां की पूजा करने आ रहे हैं. आज नवरात्रि के आठवें दिन भक्त विभिन्न हवन कुंडों में बैठे ध्यान में लीन भी नजर आ रहे हैं.
मां छिन्नमस्तिका मंदिर में पूजा करने बिहार के पूर्वी चंपारण से आये श्रद्धालु ने बताया कि वे प्रत्येक साल माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं और मां का दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. आज भी वह अपने परिवार और दोस्तों के साथ माता के दर्शन के लिए आए हैं और जब भी मौका मिलेगा वह फिर माता के दर्शन के लिए आएंगे. उन्होंने बताया कि व्यवस्थाएं बहुत अच्छी हैं और सुगमता पूर्वक हम लोग मां के दर्शन करने के लिए जा रहे हैं.
मंदिर के वरिष्ठ पुजारी असीम पंडा ने बताया कि आज मंदिर के पुजारियों के घरों से 56 तरह के भोग माता को चढ़ाए गए और भव्य तरीके से सुबह मंगला आरती के बाद दोपहर को भी आरती की गई है. यहां सभी कुंडों में साधक अपनी साधना में लीन हैं. जो भक्त माता के दर्शन को आ रहे हैं उन्हें सुगमता पूर्वक माता का दर्शन और पूजा अर्चना कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि आज भारी संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची है.
'भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी': रजरप्पा मंदिर टीओपी प्रभारी ललन सिंह ने बताया कि सुबह से ही भक्त माता के दर्शन को पहुंच रहे हैं और लगातार दर्शन कर रहे हैं. किसी को भी किसी तरह की परेशानी ना हो इसका ख्याल पुलिस रख रही है. उन्होंने आश्वस्त किया कि मंदिर आने वाले भक्तों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. बता दें कि कल महानवमी है, परंपरा के अनुसार आस-पास के गांवों के साथ अलग-अलग राज्यों से माता के भक्त प्रथा के अनुसार बली देंगे. इसे लेकर भी तैयारी पूरी कर ली गई है. डीएसपी रैंक के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति मंदिर में की गई है.