ETV Bharat / state

रामगढ़ में मना राष्ट्रीय मतदाता दिवस, मतदाताओं को दिलाई गई शपथ, डीसी ने किया e-EPIC पोर्टल का शुभारंभ - e-EPIC पोर्टल की खबर

रामगढ़ में सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर डीसी ने समाहरणालय में मतदाताओं को शपथ दिलाई और e-EPIC पोर्टल की शुरुआत कराई.

National Voters Day in Ramgarh
राष्ट्रीय मतदाता दिवस
author img

By

Published : Jan 25, 2021, 8:43 PM IST

रामगढ़: 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला समाहरणालय सभागार में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी ने जिले के अधिकारियों और कर्मियों को देश के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भय होकर धर्म/ वर्ग/ जाति/ समुदाय/ भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ाई-लापरवाहीः रांची में शहीद स्मारक की अब तक नहीं हुई सफाई, सो रहा जिला प्रशासन

शपथ ग्रहण समारोह के बाद डीसी ने समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से रामगढ़ जिले में e-EPIC की शुरुआत की. विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, वे अपना e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं. शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार e-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे.

अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में डीसी ने लोकतंत्र के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के समक्ष लोकतंत्र की परिभाषा की व्याख्या करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

रामगढ़: 11 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला समाहरणालय सभागार में डीसी संदीप सिंह की अध्यक्षता में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीसी ने जिले के अधिकारियों और कर्मियों को देश के लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने और स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भय होकर धर्म/ वर्ग/ जाति/ समुदाय/ भाषा और अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई.

ये भी पढ़ाई-लापरवाहीः रांची में शहीद स्मारक की अब तक नहीं हुई सफाई, सो रहा जिला प्रशासन

शपथ ग्रहण समारोह के बाद डीसी ने समाहरणालय के ब्लॉक ए स्थित निर्वाचन नियंत्रण कक्ष से रामगढ़ जिले में e-EPIC की शुरुआत की. विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम 2021 के अंतर्गत पंजीकृत ऐसे मतदाता जिनका यूनिक मोबाइल नंबर डेटाबेस में उपलब्ध है, वे अपना e-EPIC डाउनलोड कर सकते हैं. शेष मतदाता 1 फरवरी से द्वितीय चरण के अंतर्गत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार e-EPIC डाउनलोड कर सकेंगे.

अनुमंडल कार्यालय परिसर में भी 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ में डीसी ने लोकतंत्र के वास्तविक अर्थ पर प्रकाश डाला. इस दौरान उन्होंने सभी विद्यार्थियों के समक्ष लोकतंत्र की परिभाषा की व्याख्या करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.