रामगढ़: जिले में दूसरी हत्या की सनसनी वारदात सामने आई है. पतरातू थाना क्षेत्र के संकुल निवासी राम प्रसाद साहू की हत्या बाल्मीकि नगर की कच्ची सड़क के किनारे चाकू से गोदकर कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार, सोमवार राम प्रसाद साव रांची गए. शाम 5 बजे परिजनों से उनकी फोन पर बात हुई. राम प्रसाद साव जमीन के कारोबार से जुड़े रहे हैं. सूत्रों की मानें, तो जमीन को लेकर आपसी रिश्तेदारों में विवाद चल रहा था. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि रंजिश को लेकर हत्या हो सकती है. हालांकि वारदात की जगह से मृतक राम प्रसाद का मोबाइल फोन और अपाचे गाड़ी गायब है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.
पतरातू थाना प्रभारी ने कहा कि शव में कई जगहों पर चाकू के निशान हैं और सिर पर भी चोट के भी निशान दिख रहे हैं. मृतक कई मामलों में जेल भी जा चुका है. पूरे मामले की तहकीकात की जा रही है. जल्द ही हत्यारे को पकड़ लिया जाएगा.