रामगढ़ः जिले के गोला थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां ने पड़ोस के एक युवक पर यौन शोषण का आरोप लगाया है. शिकायत पर गोला पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
ये भी पढ़ें-धनबाद भू-अर्जन में गड़बड़ी और भारतीय खनिज विद्यापीठ मामले में आरोपियों पर होगी प्राथमिकी
जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप
गोला थाना क्षेत्र की महिला ने पुलिस को बताया कि वह दो बच्चों की मां है. महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी युवक सुदीप कुमार काफी समय से उसका यौन शोषण कर रहा है. उसने उससे दुष्कर्म कर वीडियो भी बना लिया है. आरोप लगाया कि वह बार-बार धमकी देता है कि किसी को भी कुछ कहने पर जान से मार देगा. महिला की शिकायत पर गोला पुलिस ने मगनपुर में दबिश दे कर सुदीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया. बाद में पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसे जेल भिजवा दिया है.