रामगढ़ः भगवान श्री रामचंद्र के प्रति उनके भक्तों की आस्था का मिसाल कई बार आपने सुना होगा और देखा भी होगा. इन दिनों राम मंदिर निर्माण के कारण चहुओर भक्ति की बयार बह रही है. वहीं भक्तों की कई टोलियां जिले के विभिन्न क्षेत्रों में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह कर रहे हैं. हर कोई इसमें सहयोग कर पूण्य का भागी बनना चाहता है. राम मंदिर निर्माण में भिक्षुओं ने भी दान देकर सहयोग किया.
ये भी पढ़े- बाबूलाल मरांडी दलबदल मामला: 15 फरवरी को स्पीकर के न्यायाधिकरण में होगी सुनवाई, भेजा गया नोटिस
वृद्ध महिला ने फोन कर धन बुलाया
धन संग्रह कर रहे राम मंदिर नवनिर्माण समिति के पास एक वृद्ध महिला का फोन आया कि अभी तक उनके मोहल्ले में टीम का कोई सदस्य पहुंचा है. हालांकि, शुरुआती दौर में टीम के लिए यह एक आम फोन जैसा ही था. लेकिन जब उस वृद्ध महिला ने अपनी कॉलोनी का नाम बताया, तो सभी लोग चकित हो गए और चकित होना भी लाजमी था, क्योंकि लेप्रोसी कोलिनी जहां से यह फोन आया वहां रह रहे परिवार भीख मांग कर अपना गुजर बसर करते हैं. यहां रह रहे कुछ लोग कुष्ट रोगी है और इसी रोग के कारण इस कॉलोनी का नाम लेप्रोसी कॉलोनी रखा गया. वहीं शहर के पास बसे लोग आज भी भिक्षाटन कर ही अपना गुजर बसर कर रहे हैं. ऐसे में इस लेप्रोसी कॉलोनी से श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए हाथ उठना एक आस्था की अटूट मिसाल कायम कर रहा है.