रामगढ़: जिले में एक प्रशिक्षु आदिवासी महिला सब इंस्पेक्टर को झूठी शादी का प्रलोभन देकर थाने के कंप्यूटर ऑपरेटर ने शारीरिक संबंध बनाया है. इस मामले को लेकर महिला दारोगा ने रामगढ़ के एसटीएससी थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. रामगढ़ पुलिस ने पुलिसकर्मी कंप्यूटर ऑपरेटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज
रामगढ़ थाना का एक पुलिसकर्मी जो कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था, उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला एक महिला पुलिस उप निरीक्षक के साथ यौन शोषण का था. जानकारी के अनुसार, महिला उपनिरीक्षक पुलिस अविवाहित थी, जिसे शादी का झांसा देकर मेराज अंसारी पिछले 6 महीने से शारीरिक शोषण करता आ रहा था. पिछले महीने अपने पैतृक गांव जाकर पुलिसकर्मी मेराज अंसारी दूसरी लड़की के साथ शादी कर ली. जब इस बात का पता चला तो महिला उपनिरीक्षक ने रामगढ़ महिला थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई. मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मेराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला पुलिस का होने के कारण पुलिस मीडियाकर्मी से आरोपी का फोटो नहीं लेने और मामले की जानकारी देने से बचने के लिये आनन-फानन में मिराज अंसारी को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें-सूर्य मंदिर पर बारिश की बूंदें, प्रधानमंत्री ने शेयर किया मोढेरा का मनोरम वीडियो
कैमरे से बचते दिखे पुलिसकर्मी
हालांकि, इस पूरे मामले में एससी-एसटी थाना पुलिस अधिकारी कैमरे के सामने कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं, लेकिन रामगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ चीजों को जो आप लोगों को छोड़ देना चाहिए. इन सबों से क्या होने वाला है. केवल पुलिस की बदनामी होगी, क्योंकि वर्तमान में गिरफ्तार कंप्यूटर ऑपरेटर मेराज अंसारी रामगढ़ थाने में ही पदस्थापित हैं. इससे रामगढ़ थाने की बदनामी होगी.
शादी का प्रलोभन देकर कर रहा था शोषण
पीड़ित महिला दरोगा ने एससी-एसटी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मांडू थाने में योगदान देने के बाद वह ऑपरेटर मेराज अंसारी के पास जाकर विभिन्न कांडों का ऑनलाइन इंट्री लिखना सीख रही थी. एक दिन उसने इंट्री सिखाने के नाम पर उसे रात में अपने कमरे में बुलाया और उसके बाद उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिया. इसके बाद उसे शादी का प्रलोभन देकर लगातार उसके साथ यौन शोषण करता रहा. इसी बीच उसका तबादला रामगढ़ थाने में हो गया फिर वह अपने पैतृक गांव जाकर दूसरी शादी कर ली. यही नहीं, जब वह गर्भवती हो गई तो उसे अस्पताल ले जाकर जबरन गर्भपात भी करा दिया, इसके बाद सिपाही ने उसे शादी करने से इनकार कर दिया.