रामगढ़: जिला से सटे हजारीबाग जिले के गिद्दी थाना क्षेत्र में भीड़तंत्र ने एक विक्षिप्त युवक की लाठी डंडे से जमकर पिटाई की और उसे पूरे गांव में घुमाया. जिसका वीडियो एक युवक ने बनाकर सीएम हेमंत को ट्वीट कर दिया. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया है, जिसके बाद रामगढ़ और हजारीबाग जिला पुलिस में खलबली मच गई. पुलिस ने मॉब लींचिंग के आरोप में चार ग्रामीणों को गिरफ्तार कर कार्रवाई तेज कर दी है.
19 अप्रैल की घटना
जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है, लेकिन रविवार की देर रात जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले में संज्ञान लिया तो रामगढ़ और हजारीबाग एसपी रेस हुए और आनन-फानन में मॉबलीचिंग के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. हजारीबाग एसपी मयूर पटेल ने कहा कि राजू अंसारी के साथ मारपीट करने वाले लोगों में से गिद्दी बस्ती निवासी अर्जुन रवानी, नकुल रवानी, अभिमन्यु कुमार और अशोक महली को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, जिनकी गिरफ्तारी शीघ्र की जाएगी. घटना में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढे़ं:- रामगढ़: विधायक उड़ा रहे हैं लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां, लोगों में जा रहा गलत संदेश
बताया जाता है कि विक्षिप्त युवक राजू अंसारी के पिटाई का वीडियो रविवार देर शाम को ट्विटर पर वायरल हो गया. इसकी जानकारी होने के बाद रविवार की देर रात मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसे संज्ञान में लिया. उन्होंने रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार को इस मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात करीब 2 बजे रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पीड़ित युवक को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स भेजा. रामगढ़ एसपी ने पीड़ित युवक के परिजनों से भी बात की और पूरी घटना की जानकारी ली. एसपी प्रभात कुमार ने पूरे मामले की जानकारी हजारीबाग एसपी मयूर पटेल को दी.
हजारीबाग एसपी मयूर पटेल सोमवार की शाम गिद्दी थाना पहुंचकर पूरे मामले की जानकारी ली और गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की. एसपी मयूर पटेल ने बताया कि विक्षिप्त युवक को ग्रामीणों ने चोरी का प्रयास करने के आरोप में पकड़कर पिटाई की है, इस तरह की घटना दोबारा ना हो इसके लिए घटना में शामिल सभी लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पकड़े गए आरोपियों के अनुसार युवक अपने तीन साथियों के साथ शिशु मंदिर स्कूल में चोरी करने के नियत से ताला तोड़ रहा था आवाज सुनकर जब वहां दो सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो सभी लोग वहां से भाग गए, लेकिन एक युवक को सुरक्षाकर्मी ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस ने जिन चार लोगों को गिरफ्तार किया है उसमें दो ग्रामीण स्कूल के सुरक्षा गार्ड हैं.