रामगढ़: विधायक बनने के बाद ममता देवी अब एक्शन में नजर आ रही हैं. वे भ्रष्टाचार की शिकायत पर लगातार कार्यस्थलों पर जाकर निरीक्षण कर रही हैं. इसी क्रम में लघु सिंचाई विभाग की तरफ से गोला प्रखंड के कोरांबे पंचायत के खतगढ़ा नाला में बन रहे चेक डैम का निरीक्षण किया. इस दौरान वहां काफी अनियमितता पाई गई.
घटिया सामानों का हो रहा उपयोग
जानकारी मिलने के बाद पहले तो विधायक ममता देवी ने यह पता लगाया कि यह चेकडैम का निर्माण किस विभाग की तरफ से कराया जा रहा है. क्योंकि सरकार के आदेश के अनुरूप चेक डैम में कहीं भी शीलापट्ट नहीं दिखा, यह भी नहीं पता चल रहा था कि आखिर यह किस विभाग से काम हो रहा है. कार्यस्थल पर निरीक्षण के दौरान बोल्डर मिट्टी से चुन-चुन कर लगाया जा रहा था. चेकडैम में वन क्षेत्र से खोदकर मिट्टीनुमा बालू का उपयोग किया जा रहा था.
ये भी पढ़ें- मुरलीधर राव बने पर्यवेक्षक, तय करेंगे BJP विधायक दल का नेता
अधिकारियों की मिलीभगत से हो रही लूट
निरीक्षण के बाद विधायक ममता देवी ने कहा कि सरकारी खजाने को ठेकेदार बर्बाद करने में लगे हैं. वह भी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से लूटने का काम कर रहे हैं. जिस स्थल पर यह चेक डैम बन रहा है वहां से मात्र 50 मीटर दूर पर एक चेकडैम पहले से बना हुआ है फिर उसके ठीक बगल में तीन चेकडैम बनाए जा रहे हैं. जिस स्थल पर 3 चेकडैम बनाए जा रहे हैं यहां पर पानी ठहराव की कोई उम्मीद भी नहीं है. कहीं ना कहीं यह विभाग की लापरवाही और सरकारी खजाने को बर्बाद करने की साजिश है.
जांच पूरी होने तक काम बंद करने का आदेश
इस दौरान विधायक ने कार्यपालक अभियंता से यह भी कहा कि चेक डैम उस जगह बनाया जाए जहां से किसानों को सिंचाई का लाभ हो सकता है. इसके साथ ही घटिया काम करने वाले ठेकेदार पर जांच कर ब्लैक लिस्ट करने और अग्रिम राशि को जब करने को कहा है. ताकि संवेदक टेंडर अनुरूप काम कर सके, विधायक ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश देते हुए जांच पूरी होने तक काम बंद करने का आदेश दिया है.