ETV Bharat / state

प्रशासनिक महकमे के साथ गांव पहुंचीं विधायक, लोगों को बुनियादी सुविधाएं देने का आश्वासन - रामगढ़ के गांव की खबरें

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायल पंचायत के ढठवाटांड़ गांव की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद वहां समाजसेवी और बीडीओ के साथ-साथ रामगढ़ विधायक ममता देवी भी इस गांव का दौरा किया और लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराने का भरोसा दिया.

mla-mamta-devi-assured-the-improvement-of-the-village-in-ramgarh
विधायक ममता देवी
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:39 AM IST

रामगढ़ः जिला के चितरपुर प्रखंड का आदिवासी बहुल ढठवाटांड़ गांव में एक साथ कई गाड़ियों का काफिला वहां पहुंचा. समाजसेवी, बीडीओ से लेकर विधायक भी उनके साथ गांव पहुंचे. गांव और लोगों की हालत देखकर विधायक के निर्देश पर गांव में पानी के लिए जल मीनार और पहुंच पथ के लिये सड़क का सर्वे भी करा कर बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने का भरोसा दिया.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायल पंचायत के ढठवाटांड़ गांव के लोग आजादी के 80 दशक बाद भी लोग चुल्लू भर पानी के लिये जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारन प्रमुखता से दिखाया और प्रकाशित किया, जिसके बाद वहां समाजसेवी और बीडीओ के साथ रामगढ़ विधायक ममता देवी भी इन गांव वालों को मूलभूत सुविधा देने गांव की दहलीज पहुंच गए और पानी, सड़क, मुलभुत सुविधा दिलाने की बात कही.

mla-mamta-devi-assured-the-improvement-of-the-village-in-ramgarh
विधायक ममता देवी

इसे भी पढ़ें- कोयले के पानी से बुझती है रामगढ़ के इस गांव की प्यास, जानिए क्या है ग्रामीणों की मजबूरी



बीडीओ का दावाः करेंगे विकास

वहीं चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारने की बागडोर संभालने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी माना कि यह गांव उपेक्षित है. इस गांव में कई कमियां हैं. एक सप्ताह में पेयजल के लिए जल मीनार और सड़क का सर्वे कराकर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कह रहे हैं.

जल्द दूर होगी समस्याः विधायक

गांव पहुंची विधायक ममता देवी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही पानी की समस्या दूर होगी. वहीं शिक्षा के लिए एक स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रामगढ़ उपायुक्त से बात की जाएगी साथ ही साथ सर्वे कराकर रोड का भी निर्माण कराया जाएगा. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस गांव के लोगों को किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े.

रामगढ़ः जिला के चितरपुर प्रखंड का आदिवासी बहुल ढठवाटांड़ गांव में एक साथ कई गाड़ियों का काफिला वहां पहुंचा. समाजसेवी, बीडीओ से लेकर विधायक भी उनके साथ गांव पहुंचे. गांव और लोगों की हालत देखकर विधायक के निर्देश पर गांव में पानी के लिए जल मीनार और पहुंच पथ के लिये सड़क का सर्वे भी करा कर बुनियादी जरूरतें मुहैया कराने का भरोसा दिया.

देखें पूरी खबर

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर

रामगढ़ के चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मायल पंचायत के ढठवाटांड़ गांव के लोग आजादी के 80 दशक बाद भी लोग चुल्लू भर पानी के लिये जद्दोजहद करते नजर आ रहे हैं. इस खबर को ईटीवी भारन प्रमुखता से दिखाया और प्रकाशित किया, जिसके बाद वहां समाजसेवी और बीडीओ के साथ रामगढ़ विधायक ममता देवी भी इन गांव वालों को मूलभूत सुविधा देने गांव की दहलीज पहुंच गए और पानी, सड़क, मुलभुत सुविधा दिलाने की बात कही.

mla-mamta-devi-assured-the-improvement-of-the-village-in-ramgarh
विधायक ममता देवी

इसे भी पढ़ें- कोयले के पानी से बुझती है रामगढ़ के इस गांव की प्यास, जानिए क्या है ग्रामीणों की मजबूरी



बीडीओ का दावाः करेंगे विकास

वहीं चितरपुर प्रखंड क्षेत्र में विकास को धरातल पर उतारने की बागडोर संभालने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी माना कि यह गांव उपेक्षित है. इस गांव में कई कमियां हैं. एक सप्ताह में पेयजल के लिए जल मीनार और सड़क का सर्वे कराकर निर्माण कार्य शुरू करने की बात कह रहे हैं.

जल्द दूर होगी समस्याः विधायक

गांव पहुंची विधायक ममता देवी ने कहा कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं, जल्द ही पानी की समस्या दूर होगी. वहीं शिक्षा के लिए एक स्कूल या आंगनबाड़ी केंद्र के लिए रामगढ़ उपायुक्त से बात की जाएगी साथ ही साथ सर्वे कराकर रोड का भी निर्माण कराया जाएगा. इस बात का ध्यान रखा जाएगा कि इस गांव के लोगों को किसी भी तरह की मूलभूत सुविधा से वंचित नहीं होना पड़े.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.