रामगढ़ः विधानसभा उपचुनाव में नामांकन के अंतिम दिन महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने नामांकन दाखिल किया. उसके बाद महागठबंधन की ओर से सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कांग्रेस, जेएमएम और आरजेडी के सभी बड़े नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. इस दौरान जनता से सभी ने बजरंग महतो को वोट देकर जिताने की अपील की. इसके साथ ही साथ षड्यंत्र करने वालों को सबक वोट के माध्यम से सिखाने की बात कही.
ये भी पढ़ेंः Ramgarh By-Election: महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने दाखिल किया नामांकन, कांग्रेस नेताओं ने भरी जीत की हुंकार
अंबा प्रसाद ने की अपीलः बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि लगातार विधायक ममता देवी लोगों के बीच में रही हैं. जन आंदोलन में उन्हें जेल जाना पड़ा है. अभी झारखंड सरकार लोगों के हित में काम कर रही है. झारखंड की आवाज बंद कर झारखंड की सरकार काम कर रही है. षड्यंत्र का शिकार हुई निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति बजरंग महतो ममता देवी के अधूरे कार्यों को पूरी करेंगे.
महागठबंधन एकजुटः गोमिया के जेएमएम से पूर्व विधायक योगेंद्र महतो ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोगों को छलने और बरगलाने का काम विकास पुरुष का तमगा लिए व्यक्ति ने किया है. 2019 में जिस तरह लोगों ने महागठबंधन के हाथों को मजबूत किया था, उसी तरह इस बार भी महागठबंधन एकजुटता के साथ फिर महागठबंधन के प्रत्याशी बजरंग महतो को जिताने का काम करेगा.
'महागठबंधन की जीत सुनिश्चित': पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो ने कहा कि इस बार महागठबंधन की जीत सुनिश्चित है. जनहित के मुद्दे को लेकर ममता देवी ने आंदोलन किया था, जिसके फलस्वरूप उन्हें सजा मिली है. एक षड्यंत्र भी उनके खिलाफ रचा गया था जिसका परिणाम है कि उन्हें अदालत ने 5 साल की सजा सुनाई है. उनकी विधायकी चली गई और उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित होगी, क्योंकि सरकार जनता के हितों क्या ख्याल रखकर काम कर रही है.
'उपचुनाव षड़यंत्रकारियों की देन': झारखंड सरकार के मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि रामगढ़ में हो रहा उपचुनाव षड़यंत्रकारियों की देन है. एक सोची समझी साजिश के तहत पूर्व विधायक ममता देवी को फंसाया गया है, लेकिन अब समय आ गया है कि उन षड़यंत्रकारियों को मुंहतोड़ जवाब अपने वोट से दें, क्योंकि इस क्षेत्र का विकास केवल महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ही कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि ममता देवी के अधूरे कार्यों को पूरा करने का भी बीड़ा बजरंग महतो ने उठाया है. इसके लिए इन्हें भारी मतों से विजय बनावें.
'महागठबंधन प्रत्याशी को विजयी बनाएं': पूर्व विधायक बंधु तिर्की ने कहा कि जिस तरह षड़यंत्र ममता देवी के खिलाफ रचा गया था वह पूरा रामगढ़ जानता है. इसलिए पूर्ण विश्वास है कि जनता न्याय जरूर करेगी. झारखंड सरकार आम आवाम के लिए बेहतर काम कर रही है. जनता सुरक्षित महसूस कर रही है. इसलिए महागठबंधन के उम्मीदवार बजरंग महतो को जरूर विजयी बनाइये.
'षड़यंत्रकारियों को पहचानती है जनता': सुबोधकांत सहाय ने कहा कि ममता देवी लोगों के हक और अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ रही थी. उस समय भी जनता के हितों का पूरा ख्याल रखते हुए जनता के हित के लिए लड़ाई लड़ी है. उन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा है बल्कि जन आंदोलन के दौरान उन्हें षड़यंत्र के तहत सजा मिली है. इसलिए रामगढ़ की जनता को षड़यंत्र करने वाले लोगों को पहचानने की आवश्यकता है और ममता देवी के अधूरे कार्यों को पूरा करने के लिए बजरंग महतो को जिताने की जरूरत है.
'जनआंदोलन में जेल गई ममता देवी': कांग्रेस विधायक दल के नेता सह मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी जनआंदोलन में जेल गई हैं. उन पर कोई भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है. यहां की जनता ने 5 साल के लिए विधायक चुना था. लेकिन कुछ कारणों से यहां उपचुनाव हो रहा है. महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो ने आजसू नेता चंद्रप्रकाश चौधरी को आड़े हाथ लिया है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. रामगढ़ की जनता तय करेगी कौन सही है कौन गलत.
'आंदोलन की देवी ममता देवी': महागठबंधन की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि आंदोलन की देवी हैं ममता देवी. कैसे उन्हें षड़यंत्र कर फंसाया गया यह सभी जानते हैं. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में इस बात का फैसला होगा कि ममता देवी को कैसे न्याय मिलेगा. ममता देवी विधायक रहते हुए एक बड़ी साजिश की शिकार हुईं. रामगढ़ की जनता पर अनचाहा चुनाव लादा गया. इन सबके जिम्मेदार व्यक्ति को आम आवाम सबक सिखाएगी. ममता देवी ने हर स्तर पर अपनी भूमिका काफी अच्छे से निभाई. चाहे वह पारिवारिक स्तर हो, एक बच्चे के मां के रूप में हो या आम आवाम के लिए लड़ाई लड़ने की बात हो. यही वजह है कि उमड़ा हुजूम चुनावी परिणाम की घोषणा खुद ब खुद करता हुआ दिखाई दे रहा है.
'साजिश की शिकार हुई ममता देवी': कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन का यह गृह जिला है. रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में वे खुद शामिल होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि अन्याय के खिलाफ संघर्ष कर रही ममता देवी को न्याय दिलाने के लिए वे जनता के बीच जाएंगे. जनता उन्हें आंदोलनकारी नेता के रूप में याद करती है. उन्होंने कहा कि 2019 में रामगढ़ की जनता ने उस संघर्षशील महिला को विधायक के पद पर बिठाया था, लेकिन साजिशकर्ताओं के द्वारा उन्हें पद से हटाया गया.
झूठ का सहारा लेकर कोर्ट में उन्हें एक हत्यारा साबित किया गया. न्यायालय के हर फैसले का पार्टी सम्मान करती है. लेकिन कोर्ट का फैसला लोगों के गले से नहीं उतर रहा. एक दबंग और गुंडे प्रवृत्ति के जनप्रतिनिधि, जिन पर 34 प्राथमिकी दर्ज हैं, उन्हें मात्र 18 महीने की सजा सुनाई जाती है. इसके ठीक 5 दिन पहले जनता की लड़ाई लड़ रही ममता देवी को कोर्ट में झूठा साबित कर 5 साल की सजा सुनाई गई. एक ही कोर्ट के दो फैसले लोगों को रास नहीं आ रहे. रामगढ़ की जनता जानती है इन सब साजिश के पीछे किसका हाथ है. उन्होंने कहा कि आज जो महिला जेल में है, उसका 3 महीने का बच्चा घर में मौजूद है, लेकिन ममता देवी किसी भी स्तर पर साजिश कर्ताओं के आगे घुटने नहीं टेक रही. आज उनके पति बजरंग न्याय के लिए चुनावी संघर्ष में शामिल हुए हैं.
चुनावी सभा में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री जोबा मांझी, सांसद गीता कोड़ा, बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक दीपिका सिंह पांडे, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, केंद्रीय महासचिव फागु बेसरा, केंद्रीय सचिव संजीव बेदिया, झामुमो जिलाध्यक्ष बिनोद किस्कू, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित पंकज तिवारी बलजीत सिंह बेदी सहीत कई दिग्गजों नेताओं ने शिरकत की.