ETV Bharat / state

रामगढ़ में एसबीआई के सामने ढाई लाख की छिनतई, सीसीटीवी फुटेज मिली - gs malhotra company

रामगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई की ब्रांच के सामने ही जीएस मल्होत्रा कंपनी (gs malhotra company )के कर्मचारियों से बैग छीन लिया. बैग में ढाई लाख रुपये रखे थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

SBI Ramgarh branch
घटना की जानकारी देते पीड़ित
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 9:26 AM IST

Updated : Aug 5, 2021, 12:32 PM IST

रामगढ़ : रेलवे में ठेके पर काम कराने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग छीन ले गए(loot in ramgarh). बैग में ढाई लाख रुपये रखे थे. इनमें से दो लाख रुपये पीड़ितों ने केनरा बैंक से निकाला था, जबकि पचास हजार रुपये उनके पास पहले से ही थे. पीड़ित एसबीआई मेन रोड के लिए निकले थे, तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- जानिये कहां बैंक मैनेजर ने ही लूट लिया बैंक

जीएस मल्होत्रा कंपनी (gs malhotra company) रेलवे के लिए ठेके पर काम कराती है. कंपनी के दो कर्मचारी सुरेश महतो और मजलूम अंसारी केनरा बैंक पैसे निकालने गए थे. कंपनी के कर्मचारियों के पास पहले से ही 50 हजार रुपये थे. केनरा बैंक की शाखा से 2 लाख रुपये निकालकर इन्होंने बैग में रखा और एसबीआई मेन रोड के लिए निकल गए. आरोप है कि दोनों कर्मचारी रामगढ़ थाना क्षेत्र में एसबीआई रामगढ़ शाखा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक से आए दो अपराधी ढाई लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले.

देखें पूरी खबर

पल्सर से थे अपराधी

दोनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में अपराधियों का चेहरा ढंका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जल्द अपराधियों को भेजेंगे जेलः एसपी

इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और छिनैती (छिनतई) की वारदात में वृद्धि देखने को मिल रही है. लगातार चोरी और छनतई की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं और रामगढ़ पुलिस उनकी नकेल नहीं कस पा रही है. पिछले 3 महीने में रामगढ़ थाना क्षेत्र में किसी भी चोरी और छिनतई के कांड का उद्भेदन नहीं हुआ है. इधर अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को फिर चुनौती दे दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गाड़ी धीमी हुई नहीं कि हो गए छिनतई के शिकार! कोढ़ा गैंग ने सड़क पर ही कारोबारी को लूट लिया

प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बढ़ रहीं वारदात

रामगढ़ ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. इससे पहले मंगलवार रात गिरिडीह में गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर 10-12 बदमाशों ने यूके लिप्टस के पेड़ से रास्ता रोककर तीन से अधिव वाहनों में लूटपाट की थी. इस दौरान स्कार्पियो से अररिया से रांची आ रहे एक परिवार को रोककर उससे भी सोने की दो अंगूठी, पायल और लगभग 50 हजार रुपये की नगदी लूट ली थी. वहीं अगस्त महीने में ही धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पुराना एरिया ऑफिस के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड कोलकर्मी की पत्नी के हाथ से 2 लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया था. पलामू में अपराधियों ने अगस्त 2021 में ही एक व्यवसायी से पिकअप वैन (Pickup Van) समेत 50 हजार रुपये लूट लिए थे. बाद में उसे लरमी घाटी (Laramie Valley) के पास उतार दिया था.

जुलाई 2021 में भी सामने आ चुके हैं लूट के कई मामले(कुछ प्रमुख मामले)

  • जुलाई 2021 में जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी गांव के पास स्थित काली मंदिर के पास आदित्यपुर के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल समेत 11लाख 40हजार रुपये लूट लिए.
  • 26 जुलाई 2021 को धनबाद जिले में सोमवार को दिनदहाड़े दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाएं हुईं. लोदना के रहने वाले बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी सर्वेश चंद्र बहल से एसएसपी आवास के सामने से बदमाशों ने बैग छीन लिया था. वहीं महिला मैथन सिरामिक के पास एसबीआई से रुपये नकाल कर जा रही महिला से बदमाशों ने रुपये लूट लिए थे.
  • जुलाई 2021 में गिरिडीह में बागोडीह- गिरिडीह मार्ग पर कोल्हरिया के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक वीसी संचालक से रुपये लूट लिए थे.
  • जुलाई 2021 में ही रांची के पंडरा ओपी (Pandara OP) क्षेत्र में अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी (Poultry Businessman) से 4 लाख 85 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लिए थे.

रामगढ़ : रेलवे में ठेके पर काम कराने वाली कंपनी के दो कर्मचारियों से बाइक सवार बदमाश रुपये से भरा बैग छीन ले गए(loot in ramgarh). बैग में ढाई लाख रुपये रखे थे. इनमें से दो लाख रुपये पीड़ितों ने केनरा बैंक से निकाला था, जबकि पचास हजार रुपये उनके पास पहले से ही थे. पीड़ित एसबीआई मेन रोड के लिए निकले थे, तभी आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

ये भी पढ़ें- जानिये कहां बैंक मैनेजर ने ही लूट लिया बैंक

जीएस मल्होत्रा कंपनी (gs malhotra company) रेलवे के लिए ठेके पर काम कराती है. कंपनी के दो कर्मचारी सुरेश महतो और मजलूम अंसारी केनरा बैंक पैसे निकालने गए थे. कंपनी के कर्मचारियों के पास पहले से ही 50 हजार रुपये थे. केनरा बैंक की शाखा से 2 लाख रुपये निकालकर इन्होंने बैग में रखा और एसबीआई मेन रोड के लिए निकल गए. आरोप है कि दोनों कर्मचारी रामगढ़ थाना क्षेत्र में एसबीआई रामगढ़ शाखा के पास पहुंचे ही थे कि बाइक से आए दो अपराधी ढाई लाख रुपये से भरा बैग छीनकर भाग निकले.

देखें पूरी खबर

पल्सर से थे अपराधी

दोनों अपराधी पल्सर बाइक पर सवार थे. पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. फुटेज में अपराधियों का चेहरा ढंका हुआ है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जल्द अपराधियों को भेजेंगे जेलः एसपी

इन दिनों रामगढ़ थाना क्षेत्र में चोरी और छिनैती (छिनतई) की वारदात में वृद्धि देखने को मिल रही है. लगातार चोरी और छनतई की घटना को अपराधी अंजाम दे रहे हैं और रामगढ़ पुलिस उनकी नकेल नहीं कस पा रही है. पिछले 3 महीने में रामगढ़ थाना क्षेत्र में किसी भी चोरी और छिनतई के कांड का उद्भेदन नहीं हुआ है. इधर अपराधियों ने छिनतई की घटना को अंजाम देकर पुलिस को फिर चुनौती दे दी है. इस मामले में पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके लिए जगह-जगह चेकिंग की जा रही है.

ये भी पढ़ें- गाड़ी धीमी हुई नहीं कि हो गए छिनतई के शिकार! कोढ़ा गैंग ने सड़क पर ही कारोबारी को लूट लिया

प्रदेश के दूसरे जिलों में भी बढ़ रहीं वारदात

रामगढ़ ही नहीं प्रदेश के दूसरे जिलों में भी अपराध की घटनाएं बढ़ रहीं हैं. इससे पहले मंगलवार रात गिरिडीह में गिरिडीह-देवघर मुख्य पथ पर 10-12 बदमाशों ने यूके लिप्टस के पेड़ से रास्ता रोककर तीन से अधिव वाहनों में लूटपाट की थी. इस दौरान स्कार्पियो से अररिया से रांची आ रहे एक परिवार को रोककर उससे भी सोने की दो अंगूठी, पायल और लगभग 50 हजार रुपये की नगदी लूट ली थी. वहीं अगस्त महीने में ही धनबाद के केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर पुराना एरिया ऑफिस के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने रिटायर्ड कोलकर्मी की पत्नी के हाथ से 2 लाख रुपये से भरा थैला छीन लिया था. पलामू में अपराधियों ने अगस्त 2021 में ही एक व्यवसायी से पिकअप वैन (Pickup Van) समेत 50 हजार रुपये लूट लिए थे. बाद में उसे लरमी घाटी (Laramie Valley) के पास उतार दिया था.

जुलाई 2021 में भी सामने आ चुके हैं लूट के कई मामले(कुछ प्रमुख मामले)

  • जुलाई 2021 में जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी गांव के पास स्थित काली मंदिर के पास आदित्यपुर के रहने वाले एक बाइक सवार व्यक्ति से अज्ञात अपराधियों ने मोटरसाइकिल समेत 11लाख 40हजार रुपये लूट लिए.
  • 26 जुलाई 2021 को धनबाद जिले में सोमवार को दिनदहाड़े दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लूट की घटनाएं हुईं. लोदना के रहने वाले बीसीसीएल के रिटायर्ड कर्मी सर्वेश चंद्र बहल से एसएसपी आवास के सामने से बदमाशों ने बैग छीन लिया था. वहीं महिला मैथन सिरामिक के पास एसबीआई से रुपये नकाल कर जा रही महिला से बदमाशों ने रुपये लूट लिए थे.
  • जुलाई 2021 में गिरिडीह में बागोडीह- गिरिडीह मार्ग पर कोल्हरिया के पास अपराधियों ने हथियार के बल पर एक वीसी संचालक से रुपये लूट लिए थे.
  • जुलाई 2021 में ही रांची के पंडरा ओपी (Pandara OP) क्षेत्र में अपराधियों ने एक मुर्गा व्यवसायी (Poultry Businessman) से 4 लाख 85 हजार रुपये हथियार के बल पर लूट लिए थे.
Last Updated : Aug 5, 2021, 12:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.