रामगढ़ः जिले में लॉकडाउन का कोई असर नहीं दिख रहा है. राज्य सरकार के निकाले गए आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर किसी भी तरह की ऑटो, बस, ई-रिक्शा और बाजार का संचालन नहीं किया जाएगा. लेकिन रामगढ़ छावनी परिषद की बात करें तो इसका कोई भी असर रामगढ़ छावनी सहित पूरे जिले में नहीं दिख रहा है.
ये भी पढ़ें-कोरोना इफेक्टः रेल प्रशासन ने यात्रियों के हाथों में लगाई मुहर, नागरिकों से की ये अपील
रामगढ़ छावनी क्षेत्र के कार्यालय से सटे टेकर स्टैंड, बस स्टैंड, सब्जी बाजार पूरी तरह से सुचारू रूप से आम दिनों की भांति चल रहे हैं. यहां लॉकडाउन का कोई भी असर देखने को नहीं मिल रहा है. लोग आम दिनों की भांति अपनी दुकान खोल रहे हैं. जिला प्रशासन या पुलिस प्रशासन किसी ने भी अब तक कोई कदम नहीं उठाया है. गाड़ियों का आवागमन सुचारू रूप से चल रहा है, लोगों का आवागमन पूरी तरह से सामान्य हो चुका है.