रामगढ़: झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस रामगढ़ जिले के पतरातु लेक रिसॉर्ट पहुंच कर वहां के मनोरम दृश्यों का लुफ्त उठाया. राज्यपाल ने बोटिंग का भी आनंद लिया और डैम के दूसरे छोर पर बने आईलैंड पर भी गए. राज्यपाल रांची से सड़क के माध्यम से पिठोरिया घाटी होते हुए घाटी के मनोरम दृश्य का आनंद लेते हुए पतरातू लेक रिसोर्ट पहुंचे थे. जहां उन्हें रामगढ़ जिला प्रशासन की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद वह अपने स्वजनों के साथ बोट पर सवार होकर डैम के दूसरी ओर बने आईलैंड की खूबसूरती का भी आनंद लिया.
ये भी पढ़ें: BBMKU Convocation Ceremony: राज्यपाल रमेस बैस ने कहा- शिक्षा से ही आएगी जागृति, सीएम ने अमीन का कोर्स शुरू करने की कही बात
राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से घाटी से लेकर रिसॉर्ट तक तक चप्पे-चप्पे तक सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी तरह की कोई चूक ना हो. राज्यपाल की सुरक्षा को देखते हुए पूरा पतरातू लेक रिसॉर्ट क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. यहां हर जगह सुरक्षा बल तैनात थे. वहीं, डॉग स्क्वायड की टीम के अलावा अग्निशमन सेवा, चिकित्सा विभाग की टीम भी मौजूद थी. राज्यपाल के आगमन को लेकर यहां डीडीसी नागेंद्र कुमार सिन्हा, एसडीएम मो जावेद हुसैन, डीटीओ सौरव प्रसाद के अलावा कई आला अधिकारी मौजूद रहे.