रामगढ़: केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी (Union Minister Annapurna Devi) जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) के दौरान रामगढ़ पहुंची. जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. स्वागत के दौरान नेता कोविड प्रोटोकॉल को भूल गए. जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान कई लोग बिना मास्क लगाए ही पहुंचे थे. झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों के तहत राज्य में किसी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध है, उसके बावजूद भी बीजेपी जन आशीर्वाद यात्रा अभियान चल रही है.
इसे भी पढे़ं: बच्चों के स्कूल ड्रॉपआउट पर बोलीं केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, जब पढ़ने का मन नहीं होता तब छोड़ देते हैं स्कूल
जन आशीर्वाद यात्रा में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के साथ हजारीबाग के सांसद जयंत सिन्हा, मांडू विधायक जयप्रकाश भाई पटेल के अलावा कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे. बीजेपी के इस कार्यक्रम का जिला प्रशासन को भी कोई खबर नहीं थी. बीजेपी का यह जन आशीर्वाद यात्रा कोडरमा, रामगढ़ से होते हुए रांची तक गया. इस काफीले में सैकड़ों समर्थक भी मंत्री के काफिले के साथ-साथ चलते रहे. अन्नपूर्णा देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने झारखंड की बेटी-बहू को कैबिनेट में जगह दी है, हमें जो जवाबदेही दी गई है, उसका मैं ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करूंगी.
हजारीबाग पहुंची अन्नपूर्णा देवी
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी को मोदी मंत्रिमंडल में एक बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री बनाया गया है. मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान वो हजारीबाग भी पहुंची. जहां विभिन्न संगठन और बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. हजारीबाग सदर के विधायक मनीष जयसवाल के कार्यालय में उन्होंने नई शिक्षा नीति पर अपनी राय रखी. उनका मानना है कि झारखंड जैसे राज्य में ड्रॉपआउट एक बड़ी समस्या है. इसका जिम्मेवार बच्चों की पढ़ाई में मन नहीं लगना है.