ETV Bharat / state

फरार कक्षपाल गिरफ्तार, गैंगस्टर अमन साहू को जेल में करवाता था मोबाइल उपलब्ध - रामगढ़ सेंट्रल जेल की खबरें

गैंगेस्टर अमन साहू को जेल में मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल पुलिस के कक्षपाल को रजरप्पा पुलिस ने लातेहार से गिरफ्तार किया है. बता दें कि जेल कक्षपाल धर्मेंद्र शाही की ओर से उपलब्ध मोबाइल से ही गैंगेस्टर अमन साव लोगों को धमका कर पैसे की वसूली करता था.

ramgarh jail Cell keeper arrested in latehar, News of Ramgarh Central Jail, News of gangster aman sahu, लातेहार में रामगढ़ जेल सेल का कीपर गिरफ्तार, रामगढ़ सेंट्रल जेल की खबरें, गैंगस्टर अमन साहू की खबरें
गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 6:26 PM IST

रामगढ़: जिले का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमन साहू को जेल में मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल पुलिस के कक्षपाल को रजरप्पा पुलिस ने लातेहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रजरप्पा पुलिस ने तत्कालीन कक्षपाल धर्मेंद्र शाही को लातेहार से गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

जेल कक्षपाल कराता था मोबाइल उपलब्ध

जेल कक्षपाल धर्मेंद्र शाही की ओर से उपलब्ध मोबाइल से ही गैंगस्टर अमन साव लोगों को धमका कर पैसे की वसूली करता था. इस संबंध में रजरप्पा थाना के प्रभारी विनोद मुर्मू ने कहा कि धर्मेंद्र साही की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी, इसके पकड़े जाने से कई खुलासे होंगे.

ये भी पढ़ें- रांची: आरयू के ऑनलाइन पढ़ाई से जनजातीय भाषा के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा फायदा, पठन-पाठन से हो रहे हैं वंचित

क्या था मामला
धर्मेंद्र शाही की पूरी टीम कुख्यात अपराधी अमन साहू के लिए काम करती थी. पिछले 3 वर्षों से धर्मेंद्र अमन साहू के संपर्क में था. उन दोनों के बीच सांठगांठ तब हुई थी, जब वर्ष 2017 में अमन साहू रामगढ़ जेल में बंद था. उस समय 3 वर्ष पहले जेल में बंद अमन साहू को रंगदारी मांगने के लिए फोन उपलब्ध कराता था. 2 जनवरी 2017 को रामगढ़ जेल में छापेमारी के दौरान अमन साहू के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ था. जब छानबीन की गई तो पता चला कि रामगढ़ जेल में चार कक्षपाल उसकी मदद करते थे. वह लोग अमन साहू के लिए मोबाइल और सिम कार्ड लाते थे.

ये भी पढ़ें- महिला का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

पूछताछ के दौरान कई राज उगले
इस मामले में तत्कालीन उपकारा अधीक्षक हमीद अख्तर के बयान पर अमन साहू और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. फरार होने के बाद धर्मेंद्र शाही ने अपना ट्रांसफर लातेहार जिला में करवा लिया. डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम लातेहार गई और धर्मेंद्र शाही को गिरफ्तार कर रामगढ़ ले आई. पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले हैं.

रामगढ़: जिले का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर अमन साहू को जेल में मोबाइल उपलब्ध कराने का आरोपी जेल पुलिस के कक्षपाल को रजरप्पा पुलिस ने लातेहार से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. रजरप्पा पुलिस ने तत्कालीन कक्षपाल धर्मेंद्र शाही को लातेहार से गिरफ्तार किया है.

देखें पूरी खबर

जेल कक्षपाल कराता था मोबाइल उपलब्ध

जेल कक्षपाल धर्मेंद्र शाही की ओर से उपलब्ध मोबाइल से ही गैंगस्टर अमन साव लोगों को धमका कर पैसे की वसूली करता था. इस संबंध में रजरप्पा थाना के प्रभारी विनोद मुर्मू ने कहा कि धर्मेंद्र साही की तलाश पुलिस को बहुत दिनों से थी, इसके पकड़े जाने से कई खुलासे होंगे.

ये भी पढ़ें- रांची: आरयू के ऑनलाइन पढ़ाई से जनजातीय भाषा के विद्यार्थियों को नहीं मिल रहा फायदा, पठन-पाठन से हो रहे हैं वंचित

क्या था मामला
धर्मेंद्र शाही की पूरी टीम कुख्यात अपराधी अमन साहू के लिए काम करती थी. पिछले 3 वर्षों से धर्मेंद्र अमन साहू के संपर्क में था. उन दोनों के बीच सांठगांठ तब हुई थी, जब वर्ष 2017 में अमन साहू रामगढ़ जेल में बंद था. उस समय 3 वर्ष पहले जेल में बंद अमन साहू को रंगदारी मांगने के लिए फोन उपलब्ध कराता था. 2 जनवरी 2017 को रामगढ़ जेल में छापेमारी के दौरान अमन साहू के पास से एक मोबाइल बरामद हुआ था. जब छानबीन की गई तो पता चला कि रामगढ़ जेल में चार कक्षपाल उसकी मदद करते थे. वह लोग अमन साहू के लिए मोबाइल और सिम कार्ड लाते थे.

ये भी पढ़ें- महिला का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

पूछताछ के दौरान कई राज उगले
इस मामले में तत्कालीन उपकारा अधीक्षक हमीद अख्तर के बयान पर अमन साहू और उसके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. फरार होने के बाद धर्मेंद्र शाही ने अपना ट्रांसफर लातेहार जिला में करवा लिया. डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में टीम लातेहार गई और धर्मेंद्र शाही को गिरफ्तार कर रामगढ़ ले आई. पूछताछ के दौरान उसने कई राज उगले हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.