रामगढ़: कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने के लिए जरूरतमंदों और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को पका भोजन उपलब्ध कराने के लिए बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने पतरातू प्रखंड में मोबाइल वाहन फूड ऑन व्हीलस, अंबा की रसोई का उद्घाटन जनता नगर पीटीपीएस से किया गया. यह वाहन हर दिन अलग-अलग स्थानों पर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगा.
विधायक अंबा प्रसाद ने खुद ही इस वाहन पर सवार होकर जनता नगर से शुरू होकर न्यू मार्केट पीटीपीएस और ब्लॉक मोड तक जरूरतमंदों को भोजन कराया. बड़कागांव विधानसभा के पतरातू प्रखंड क्षेत्र में पहली बार सड़क पर पड़े असहाय, भूख से लाचार, शहरी क्षेत्र से पार होने वाले व्यक्तियों के लिए कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुये फूड ऑन व्हील प्रदान करने की आपातकालीन सेवा की शुरुआत की है.
बड़कागांव की युवा विधायक ने लॉकडाउन के दौरान उठाया गया यह एक सराहनीय कदम है. जिससे रोजमर्रा की कमाई कर पेट भरने वाले व्यक्ति और उनके परिवार वाले को भोजन प्राप्त हो सकेगा. वहीं, कुछ और नए पॉइंट की शुरुआत की जाएगी.
ये भी देखें- देवघर: तालाब में डूबने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत
यह वाहन प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराएगा. इसके साथ ही विधायक अम्बा प्रसाद ने बताया कि उन्होंने 1-2 दिन मे बड़कागांव विधानसभा के सभी प्रखंडो के सभी पंचायतों में कांग्रेस पार्टी के पंचायत कार्यकर्ताओं/नेताओं के चिन्हित सूची से सभी जरूरतमंद लोगों को राशन भी उपलब्ध कराया जाएगा ताकि विधानसभा क्षेत्र में कोई भूखा ना रहे. लॉकडाउन के दौरान किसी को भी इसी तरह के अनाज की दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है.