रामगढ़: जिला के विभिन्न नदियों से बालू का अवैध कारोबार चरम पर है. लेकिन बालू माफिया के आगे जिला माइनिंग टास्क फोर्स टीम और जिला माइनिंग विभाग घुटने टेकते हुए दिख रहा है. लगातार पुलिस की ओर से कार्रवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप है. गुप्त सूचना के आधार पर गोला क्षेत्र के दामोदर नदी से अवैध बालू की तस्करी कर रहे 11 ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त किया है.
बालू माफिया सक्रिय
एनजीटी के आदेश के बाद बालू की निकासी पर रोक लगी हुई थी. लेकिन रामगढ़ जिले में माइनिंग विभाग की ओर से अब तक एनजीटी के आदेशों का अनुपालन नहीं कराया गया. जिले के विभिन्न क्षेत्रों से हर दिन 2,000 से अधिक ट्रैक्टर अवैध बालू दामोदर नदी, भैरवी नदी और आसपास की नदियों से बालू माफिया अवैध बालू की तस्करी कर रहे हैं और जिला में बालू माफिया का आतंक सिर चढ़कर बोल रहा है.
ये भी पढ़ें- लौहनगरी में फॉरेंसिक जांच के लिए टीम तैयार, दिया गया ऑनलाइन प्रशिक्षण
11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर जब्त
रामगढ़ जिला पुलिस कहीं-कहीं अवैध बालू कारोबारियों पर कभी-कभी कार्रवाई करती नजर आई, लेकिन पूरे मामले में नहीं. जिला टास्क फोर्स और ना ही माइनिंग विभाग की कोई सक्रियता दिखती थी. पुलिसिया कार्रवाई के बाद बालू तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है. एसपी प्रभात कुमार ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र में अवैध बालू के खिलाफ अभियान के तहत छापेमारी कर रहे हैं. 11 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया गया है.